logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anolumber commissure
गुद्कटि संधायी
दे. anolumber connective

Anolumber connective
गुदकटि संयोजी
गुदा या गुदापूर्व गुच्छिकाओं को कटिगुच्छिकाओं के साथ जोड़ने वाले संधायी।

Anorectal connective
गुदमलाशयी संयोजी
संधायी गुदगुच्छिका से मलाशय की पृष्ठीय सतह तक जाने वाले संयोजी जो पृष्ठमलाशयी गुच्छिका से जुड़ते हैं जहाँ से एक मध्य तंत्रिका पीछे की ओर पुच्छ में जाती है।

Anoxybiosis
अनॉक्सीजीविता
जीव की वह अवस्था जिसमें पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण उपापचयी क्रिया घट जाती है।

Antagonistic crop
विरोधी शस्य
वे शस्य जिनमें सूत्रकृमि का या तो संक्रमण नहीं होता या होता है तो उनका परिवर्धन नहीं हो पाता।

Antepudendum
अग्रप्यूडेंडम
भग से आगे स्थित जनन-नली।

Anteriad
अग्रदिशी
आगे की ओर निर्देशित।

Anterior
अग्र
शीर्ष की ओर।

Anterior cephalic crown
अग्र शिरस्थ किरीट
ओष्ठों के बिल्कुल पश्च में स्थित छ पिप्पलों या शूकों का एक मुकुट।

Anterior cephalid
अग्र शिरस्यक
आधारीय प्लेट के नीचे स्थित शिरस्यक जिसमें से दो पार्श्व रज्जु निकलते हैं।


logo