logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anal ganglion
गुद् गुच्छिका
अधर तंत्रिका रज्जु पर स्थित संरचना जिससे गुदकटि संधायी निकलकर कटि गुच्छिका तक जाती है।

Analogous organ
समवृत्ति अंग
प्रकार्य में समान परंतु उद्भव और संरचना में भिन्न अंग।

Analogue
समवृत्ति
एक व्यष्टि के किसी भाग या अंग का किसी अन्य व्यष्टि के भाग या अंग से प्रकार्य समान किंतु उत्पत्ति में भिन्न होना।

Anaphase
पश्चावस्था
केंद्रकीय विभाजन की वह अवस्था जिसके अंतर्गत संतति गुणसूत्र पृथक होकर कोशिका के विपरीत ध्रुवों की ओर गतिशील होने लगते हैं।

Anastomosis
शाखामिलन
किसी तंत्र की शाखाओं का अंतः संबंध।

Anatomy
शारीर
जीव की सकल संरचना और उसका विवेचन करने वाला विज्ञान जो आकारिकी (morphology) की एक शाखा है।

Aneuploid
असुगुणित
ऐसी कोशिका या जीव जिसमें उसके कायिक गुणसूत्रों की संख्या की अपेक्षा एक या एक से अधिक गुणसूत्र, कम या अधिक होते हैं।

Aneuploidy
असुगुणिता
गुणसूत्र संख्या में एक या अधिक गुणसूत्र के घट या बढ़ जाने से उत्पन्न कोई असमान्य स्थिति।

Anguina
एंग्विना एंग्विनिडी कुल का एक वंश। मध्यम से लेकर बड़े आकार के सूत्रकृमि;परिपक्व मादा मुड़ी हुई, एक से लेकर 11/2 घुमावों वाली; मध्य ग्रसिका कंद पेशीय; अंडाशय के अग्र भाग में 1 अथवा 2 आनतियां; अंडक बहुसंख्यक तथा प्राक्ष के चारों ओर व्यवस्थित; गर्भाशय लंबी नलिका जैसा तथा बहुसंख्यक अनियमित पंक्तियों में अनेक कोशिकाओं द्वारा निर्मित; पुच्छ छोटी, अत्यधिक शंकुभ होती है।

Anguinid
एंग्विनिड
एंग्विना, सबएंग्विना, नौथेंग्विना आदि की जातियां जो पौधों के वायवीय भागों पर पिटिकाएँ बनाती हैं।


logo