logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Amphigonus
उभायजनद
किसी जाति में नर तथा मादा व्यष्टियों का अलग-अलग होना।

Amphimixis
उभयसंयोग
एक प्रकार का लैंगिक जनन जिसमें नर युग्मक का अंडकेंद्रक से संलयन हो जाता है।

Ampulla
तुंबिका, ऐम्पुला
किसी वाहिनी का फूला हुआ थैली जैसा भाग।

Ampulliform
तुंबिकारुपी
फ्लास्करूपी संरचना।

Anabiosis
प्रसुप्तजीवन
शुष्कन के परिणामस्वरूप निलंबित सजीवन की एक अवस्था जो जल से संपर्क होने पर समाप्त हो जाती है।

Anabolism
उपचय
जीवद्रव्य के रचनात्मक प्रक्रम जिनके द्वारा सरल रासायनिक पदार्थों से जटिल पदार्थ बनते हैं और रासायनिक ऊर्जा का संग्रह होता है।

Anal aperture
गुद छिद्र
आहार नाल का बाहरी पश्च द्वार।

Anal body diameter
गुद् व्यास
दे. Anal body width

Anal body width
गुद् चौड़ाई
गुद् प्रक्षेत्र में शरीर की चौड़ाई।

Anal cleft
गुद् विदर
गुद् प्रक्षेत्र में मामूली-सा क्यूटिकलीय गर्त।


logo