logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Amorphous inclusion
आकारहीन आविष्टि सूत्रकृमि के शरीर में अनिर्धारित अथवा अनियमित आविष्टि।

Amphid
द्विक्
सूत्रकृमि के ओष्ठ भाग के दोनों ओर स्थित रसायन संवेदी अंग।

Amphidelphic
उभय अंडाशयी
दो अंडाशयों वाली ऐसी मादा जिसमें एक अंडाशय आगे की ओर तथा दूसरा पीछे की ओर स्थित होता है।

Amphidial ganglion
द्विक् गुच्छिका
तंत्रिका वलय के पश्च स्थित युग्मित बड़ी पार्श्व गुच्छिका जिसमें से द्विक् तंत्रिका निकलती है।

Amphidial nerve
द्विक् तंत्रिका
तंत्रिका वलय से द्विकों की ओर अग्र-वर्धित तंत्रिका।

Amphidial opening
द्विक् मुख
दे. amphidial pore.

Amphidial orifice
द्विक् द्वार
दे. Amphidial pore.

Amphidial pore
द्विक्, रंध्र
दे. द्विक् का रंध्र।

Amphidial pouch
द्विक् कोष्ठ
द्विक् की गुहा।

Amphidial tube
द्विक् नलिका
द्विक् कोष्ठ का विस्तार जो संवेदिका कोष्ठ से जुड़ा होता है।


logo