logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Allotype
अपर प्ररूप
नामप्ररूप के प्रतिदर्श से विपरीत लिंग वाला प्रारूपिक प्रतिदर्श। सूत्रकृमियों में सामान्यतः यह नर प्रतिदर्श होता है।

Alpha taxonomy
ऐल्फा वर्गिकी
किसी जाति के नामकरण और उसकी विशेषता से संबद्ध वर्गिकी का स्तर। इसे वर्णनात्मक वर्गिकी भी कहते है।

Alternate host
एकांतर परपोषी
प्राथमिक परपोषी की अनुपस्थिति में सूत्रकृमि समष्टि को पोषण देने वाला पौधा।

Alternate host
एकांतर परपोषी
द्वितीयक परपोषी पादप जाति जो भिन्नाश्रयी किट्ट कवक के जीवन-चक्र को पूरा करने के लिए आवश्यक होती है।

Alternation of generation
पीढ़ी एकांतरण
द्विलिंगी पीढ़ी से एक लिंगी पीढ़ी में और एक लिंगी पीढ़ी से द्विलिंगी पीढ़ी में क्रमिक परिवर्तन।

Alveolus
कूपिका
गुलिका (tubercle) पर उभरी हुई रोम अथवा शूक गर्तिका (setal socket)।

Ambifenestrate
उभयगवाक्षी
भग शंकु में भग सेतु के कारण अलग-अलग दिखाई देने वाले दो छिद्र।

Amictic egg
अमिश्र अंड
रॉटिफरों द्वारा उत्पन्न, पतले कवच वाले द्विगुणित अंडे जिनमें निषेचित होने की क्षमता नहीं होती। ऐसे अंडे मादाओं में परिवर्धित होते है।

Aminergic neurosecretion
ऐमीनोत्तेजक तंत्रिकास्राव
सूत्रकृमि में तंत्रिकास्रावी कोशिकाओं द्वारा जीव-जनित ऐमीनों का स्राव।

Amino acid
ऐमीनो अम्ल
कार्बनिक यौगिकों का एक ऐसा वर्ग जो ऐमीनो (NH2) तथा कार्बोक्सिल (-COOH) समूह युक्त होते हैं और जिसके साथ पार्श्व श्रुंखला भी लगी रहती है। यह प्रोटीन की आधारगत संरचनात्मक इकाई है।


logo