logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Agar-agar
ऐगार-ऐगार
समुद्री शैवाल से निष्कर्षित एक जेलेटिन जैसा पदार्थ जो संवर्धन माध्यमों को जमाने के काम आता है।

Ageing
जरण
दे. Senescence

Aglanchus
ऐग्लैंकस
टाइलेंकिडी कुल का एक वंश। क्यूटिकल मोटे तौर से वलयित; शूकिका छोटी गोल आधार घुंडियों वाली; पार्श्व क्षेत्र 3 से 4 कटानों वाला, पार्श्व झिल्लिकाओं वाली धंसी भग तथा योनि आगे की ओर निकली हुई होती है।

Agro-ecosystem
कृषि-पारितंत्र
पादपों, प्राणिंयों और उनके आवास से बना जटिल एवं परस्परावलंबी तंत्र जिसे आर्थिक उत्पादकता के लिए उपयोग में लाते हैं अथवा कृषि से संबंधित परिस्थितियो में पादपों पर उत्पन्न होने वाले जैविक और अजैविक कारकों का प्रभाव।

Agro-pesticide
कृषि पीड़कनाशी
वे सभी पीड़कनाशी, योज्य पदार्थ, रोगहर कारक तथा अन्य रसायन जिनका उपयोग खरपतवार, पीड़क, रोगाणु तथा फसलीय पादपों की रुग्ण दशा को ठीक करने के लिए किया जाता है।

Air-sac parasite
वायु-कोश परजीवी
डिप्लोट्रायन्किडी के सूत्रकृमियों का सामान्य नाम। ये पक्षियों और सरीसृपों के परजीवी हैं। अंडों की प्रथमावस्था डिम्भक होती है। अंत्य परपोषियों के वायु कोश या फुस्फुसों में अंडे होते हैं। इसीलिए इनका नाम वायुकोश परजीवी है।

Ala
पक्षक लंबाईवत् स्थूलीकरण के कारण क्यूटिकल का विस्तार।

Alaeform
पक्षरूप
पंख आकार।

Alar
पक्षाभ
पक्षकों से संबंधित।

Alate
सपक्षक
पक्षकों सहित।


logo