logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Acoelomate
अगुहिक
देहगुहा से रहित जीव।

Acquisition period
अर्जनावधि
सूत्रकृमि द्वारा किसी पादप से विषाणु लेने और अन्य पादपों में उसे संक्रमित करनेमें लगने वाला न्यूनतम समय।

Actin
ऐक्टिन
पेशीन्यास के संकुचनशील भाग के पतले तंतुकों में विद्यमान एक प्रोटीन।

Active resistance
सक्रिय प्रतिरोध
परपोषी पर आक्रमण के पश्चात् होने वाली सुरक्षात्मक प्रतिक्रिया।

Acute
निशिताग्र
नोकदार।

Adanal
अधिगुद
गुदा प्रक्षेत्र/अवस्कर के निकट स्थित।

Adanal copulatory papilla
अधिगुद मैथुन पिप्पल
नर सूत्रकृमियों के अवस्कर प्रक्षेत्र में स्थित संवेदनशील पिप्पल जो मैथुन क्रिया में योग देते है।

Adanal supplement
अधिगुद संपूरक
कुछ नर सूत्रकृमियों की गुदा के निकट स्थित स्रावी अंग।

Adaptation
अनुकूलन
विशिष्ट पर्यावरणीय अवस्थाओं के अनुरूप ढलने के लिए जीव में होने वाला आकारिकीय अथवा कार्यिकीय (शरीरक्रियात्मक) परिवर्तन।

Additive resistance
योज्य प्रतिरोध
एक से अधिक जीन के द्वारा नियंत्रित प्रतिरोध। इनमें से प्रत्येक जीन स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त हो सकता है, किंतु अतिरिक्त जीन की अभिव्यक्ति से उसकी क्षमता बढ़ जाती है।


logo