द्विचक्रीय ओक्टापेप्टाइड, जो विषाक्त छत्रक (एमानिटा फेलोआइड्स) से निकाला जाता । यह यूकेरिओटिक आर.एन.ए. पॉनिमरेसों, विशेषकर आर.एन. ए. पालिमरेस-1 के अनुलेखन (ट्रान्सक्रिप्शन) को रोकता है ।
Abaxial
अपाक्ष
मुख्य अक्ष से दूर की स्थिति ।
Abiogenesis
अजीवात्जनन
निर्जीव पदार्थ से जीवन की उत्पत्ति ।
Abiotic
अजीवीय, अजैव
जीवधारियों की अनुपस्थिति से संबंधित ।
Abscess
विद्रधि
ऊतकों में पीप का स्थानिक रूप से इकट्ठा हो जाना । ऊतक विघटन के कारण ऐसा होता है ।
Acervulus
एसरवलस
सीलियोमाइसिटीज वर्ग के मेलेनकोनिएलस गण के कवकों में अलैंगिक फलन काय ( fruiting Body) ।
Acetics
ऐसीटिकजन
एसिटिक अम्ल बनाने वाले जीवाणु(बैक्टीरिया) ।
Acetification
ऐसीटीकरण
एथिल ऐल्कोहॉल का एसीटिक अम्ल में आक्सीकरण ।
Acid curd
अम्लाक्त दही
अम्ला द्वारा स्कंदित प्रोटीन ।
Acid curding
दधि अम्लाक्तन
पी एच 4.7 या इससे कम अम्लता से दूध में केसीन का स्कंदन ।