logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

A'
ए'
डी मान सूत्र के अनुसार सूत्रकृमि के शरीर की लंबाई और उसकी अधिकतम मोटाई के अनुपात को दर्शाने वाला मान।

A-band
ए.-पट्ट
पेशी की दैर्घ्य काट के परासंरचनात्मक विवरण में दृष्टिगोचर पेशीन्यास के संकुचनशील भाग का ए-जोन जिसमें मोटे और पतले टोनों प्रकार के तंतुक पाए जाते हैं। यह, एच.-जोन/एच.-पट्ट के दोनों ओर होता है।

A-zone
ए.-मंडल, ए.-जोन
(दे A-band)

Abaxial
अपाक्ष
अक्ष से दूर की ओर निर्दिष्ट।

Abductor muscle
अपवर्तनी पेशी
किसी अंग या अवयव को शरीर की मध्यवर्ती रेखा या मुख्य अक्ष से बाहर की ओर ले जाने वाली पेशी।

Abiotic
अजैव
जैवमंडल के अजैविक घटक जिनमें वायु, जल, भूमि और लवण आते हैं। इन अजैविक कारकों में तापक्रम, आर्द्रता, वर्षा, सूर्य का प्रकाश, वायु की गति, पीएच, और रसायन सम्मिलित है जो जैविक क्रियाओं को नियंत्रित करते है।

Abrasion
अपघर्षण, खरोंच घर्षण अथवा रगड़ से होने वाली क्षति।

Acaudate
अपुच्छि
बिना पुच्छ का सूत्रकृमि।

Accessory sexual character
सहायक लैंगिक लक्षण
जनन ग्रंथियों को छोड़ कर वे सारी सहायक ग्रंथियां, बाह्य जननेन्द्रियां एवं अन्य संरचनाएं तथा अंग जो जनन क्षेत्र को परिभाषित करते हैं।

Acicular
सूच्याकार
सूई जैसी संरचना जिसमें एक लंबी, पतली नोंक होती है।


logo