logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

active volcano
सक्रिय ज्वालामुखी : वह ज्वालामुखी जो पूर्ण रूप से निर्वापित न हुआ हो अर्थात् जिसमें यदाकदा उदगार होता रहता है ।

acute bisectrix
न्यूनकोणी अर्धक, न्यूनकोणी द्विभाजक : वह रेखा जो द्विअक्षीय क्रिस्टलों में प्रकाशित अक्षों से निर्मित न्यूनकोण को दो बराबर भागों में बांटती है ।

adamellite
एडामेलाइट : आर्थोक्लेज युक्त टोनेलाइट ।

adcumulate
एडक्यूमेलेट, अधिसंचयी शैल : एक प्रकार का शैल जिसमें मूलतः बने क्रिस्टल मैग्माकक्ष से विसरण द्वारा आये हुए द्रव्य के संचय से आकार में बढ़ जाते हैं । ऐसे शैल मुख्यतः बिना जोन वाले क्रिस्टलों से बने होते हैं ।

additive contact metamorphism
योगात्मक संस्पर्श कायान्तरण : संस्पर्श कायांतरण का एक प्रकार जिसमें मैग्मा से निकले अतिरिक्त पदार्थों के मिल जाने से कायांतरण होता है ।

adesion ripple
आसंजन ऊर्मिका : किसी नम सतह पर शुष्क बालू के प्रवाह से निर्मित अनियमित रूप से समान्तर बालुका शोर्षों की श्रेणी जिसकी स्थिति हवा प्रवाह के अनुप्रस्थ होती है ।

adiagnostic
अलक्षणिक : खनिजों के वे घटक जो सूक्ष्मदर्शी द्वारा भी नहीं पहचाने जा सकते ।

adinole
एडिनोल : एक मृदाश्मिक (peletic) शैल जिसका किसी अल्पसिलिक अन्तर्वेधन द्वारा संस्पर्श कायांतरण के फलस्वरूप एलबाइटन हो जाता है ।

adobe
एडोब : उत्तरी अमरीका के दक्षिण-पश्चिमी भागों और मैक्स्सिको में ईंट बनाने के काम में आने वाली एक प्रकार की मृत्तिका जो प्रायः चूनेदार होती है ।

aegirinite
एजिरिनाइट : मुख्यतः एजिरिन-ऑगाइट से संघटित एक शैल ।


logo