logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

xenoblast
जीनोब्लास्ट : कायान्तरण के दौरान निर्मित उन खनिओं के लिए प्रयुक्त एक शब्द जिनमें अभिलक्षणिक क्रिस्टल-फलक विकसित नहीं हो पाते ।

xenoblastic texture
ज़ीनोब्लास्टिक गठन : कायान्तरित शैलों में वह गठन जिसमें अधिकांश खनिज कण अनियमित आकार के होते है ।

xenocryst
अपरक्रिस्टल : आग्नेय शैलों में पाए जाने वाले वे क्रिस्टल जो बाहर से आकर उनमें समाविष्ट हो गए ।

xenolith
अपराश्म : आग्नेय शैलों में अन्तर्विष्ट वह शैल-खंड जो किसी प्राचीनतर शैलसमूह से व्युत्पन्न होकर उनमें प्रविष्ट हो जाता है किन्तु उसका ग्राही शैलों से जननिक रूप से कोई संबंध नहीं होता । उदाहरणार्थ : ग्रेनाइट में बलुआ पत्थर के खण्ड ।

xenomorphic
अस्वरूपी : आग्नेय शैलों में पाए जाने वाले उन खनिजों के लिए प्रयुक्त एक शब्द जो अपने निजी क्रिस्टल फलकों से परिबद्ध नहीं होते वरन् उनका रूप संलग्न क्रिस्टलों से प्रभावित होता है ।

xenothermal deposits
बाहयतापीय निक्षेप : उच्च तापमान पर किन्तु कम गहराई में निर्मित उष्मजलीय खनिजा निक्षेप ।


logo