logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

obsidian
ऑब्सीडियन : (क) काचीय रायोलाइट (ख) एक ज्वालामुखीय काच जो सामान्यतः काला, पट्टित और स्फेरूलाइटी होता है । इसका विभंग (fracture) स्पष्टतः शंखाभ (conchoidal) होता है और द्युति चमकीली होती है । संघटन में यह रायोलाइट के समान होता है परन्तु इसमें जल का अंश अधिक होता है ।

obtuse bisectrix
अधिककोण द्विभाजक : वह रेखा जो द्विअक्षीय क्रिस्टलों के प्रकाशिक अक्षों से निर्मित अधिक कोण को दो बराबर भागों में बांटती है ।

occult minerals
गूढ़ खनिज : वे खनिज जिनके किसी पूर्णतया क्रिस्टलीय आग्नेय शैल में रासायनिक विश्लेषण के साक्ष्य के आधार पर विद्यमान होने की सम्भावना रहती है परन्तु वे उसमें मिलते नहीं ।

ochre
गैरिक : एक मटियारा और आमतौर पर लाल यापीले रंग का अशुद्ध लोह-अयस्क जो वर्णक (pigment) के रूप में व्यापक रूप से प्रयुक्त होता है । इस शब्द का प्रयोग इसके अतिरिक्त किसी भी लोहमय मृत्तिका, मृत्तिकामय धात्विक ऑक्साइडों के लिए भी किया जाता है ।

off lap
अव्याप्ति : एक समविन्यासी अनुक्रम में स्तरिकीय सम्बन्ध जिसमें ऊपर के संस्तर अपेक्षाकृत लघु क्षेत्रों को आच्छादित करते जाते हैं जैसा कि सामान्यतः समुद्री प्रतिक्रमण (regression) के दौरान होता है ।

oil shale
तैल-शेल : वह शेल जिसमें हाइड्रोकार्बन इस अनुपात में होते हैं कि उसके मंद आसवन (distillation) से खनिज-तेल निकाला जा सकता है ।

oolite
अंडकाश्म, उओलाइट : प्रायः (CaCO3) से निर्मित, अधिक से अधिक 2 मिoमीo प्रमाप का एक छोटा, गोलाभ या दीर्घवृतीय कण तथा वह कोई भी शैल जो अधिकांशतः इस प्रकार के कणों से निर्मित होता है । ये कण अकार्बनिक अवक्षेपण द्वारा उत्पन्न माने जाते हैं । कुछ शैल अधिकांशतः अंडकाश्मों से ही निर्मित मिलते हैं जैसे-चूनाश्म ।

ooze
सिंधुपंक, निपंक : एक सूक्ष्मकणिक, पैलेजिक निक्षेप जिसमें जैव उत्पत्ति के पदार्थ 30% से अधिक होते हैं ।

ophiolite
ऑफियोलाइट : अल्प मैफिक और अतिअल्प मैफिक आग्नेय शैलों का समूह जिसमें सरपेंटीन, कलोराइट, एपिडोट, गार्नेट आदि खनिजों का बाहुल्य होता है । इसकी उत्पत्ति भूअभिनति (geosyncline) के विकास की प्रारम्भिक प्रावस्था से सम्बद्ध होती है ।

ophitic (texture)
ओफाइटी (गठन) : ऐसा शैल-गठन जिसमें प्लेजिओक्लेस फेल्डस्पार के लैथ रूपी क्रिस्टल प्लेजिओक्लेस के पश्चात् निर्मित औजाइट क्रिस्टलों द्वारा पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से परिबद्ध रहते हैं । यह गठन अल्पसिलिक ज्वालामुखी स्तरों, सिलों और डाइकों में मिलता है । अर्थ विस्तार से इस शब्द का प्रयोग कभी-कभी अन्य खनिजयुगलों द्वारा निर्मित इसी ही प्रकार के गठनों के लिए भी किया जाता है ।


logo