logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

radial dykes
अरीय डाइक : वे डाइक जो किसी उद्गारी केन्द्र से बाहर की ओर निकलते हैं ।

radiolarian chert
रेडियोलेरियन चार्ट : सुविकसित सिलिकामय सीमेन्ट अथवा आधात्री वाला सुसंस्तरित और सूक्ष्मक्रिस्टलित रेडियोलेराइट ।

radiolarian earth
रेडियोलेरियन मृदा : रेडियोलेरिया के अवशेषों से संघटित एक सिलिकामय मृदा (रेडियोलराइट का असंपिडित प्ररूप) ।

radiolarian ooze
रेडियोलेरीय निपंक : गहरे समुद्रों के अघस्थल पर पाया जाने वाला एक सिलिकामय पंक जो अधिकांशतः रेडियोलेरिया के कंकाली अवशेषों से संघटित होता है ।

radiolarite
रेडियोलेराइट : रेडियोलेरियन मृदा का संपिण्डित (consolidated) प्ररूप जो अपेक्षाकृत कठोर और सूक्ष्मकणिक चर्ट जैसा होता है ।

rain drop impression
वर्षा-बिन्दु चिह्न : वर्षा की बूंदों के आघात से मृदु अवसादों (सूक्ष्मकणिक बालू, सिल्ट और मृदा) पर निर्मित क्रेटरनुमा छोटा और उथला गर्त जिसकी परिधि उभरी हुई होती है ।

rain imprint
वर्षा चिह्न : सूक्ष्म बालुओं, पंकों तथा मत्तिकाओं में वर्षा-बिन्दु के समाघात से निर्मित छोटा, छिछला, वृत्ताकार गर्त । इस प्रकार के गर्त कभी-कभी अवसादी शैलों के संस्तरण तलों पर परिरक्षित रह जाते हैं ।

rapakivi texture
रापाकिवी गठन : आग्नेय तथा कायान्तरित शैलों में एक प्रकार का पॉर्फिराइटी गठन जिसमें कुछ सेंटीमीटर व्यास वाले पोटैशियम फेल्डस्पार के गोल लक्ष्य क्रिस्टल एक सूक्ष्मकणिक आधात्री में सोडियम फेल्सपार के प्रावार से घिरे रहते हैं ।

reaction border
अभिक्रिया सीमांत : अभिक्रिया नेमि (reaction rim) का समानार्थी ।

reaction rim
अभिक्रिया नेभि : एक खानज के ऊपर किसी दूसरे खनिज का बाह्य मण्डल जो पूर्वनिर्मित संपिडित खनिज और मैग्मा की अभिक्रिया के परिणाम स्वरूप निर्मित होता है ।


logo