logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

macroscopic (megascopic)
असूक्ष्म, स्थूल, स्थूलदर्शित : इस शब्द का प्रयोग बिना किसी लेन्स की सहायता से केवल आंखों द्वारा किए गए प्रेक्षणों के लिए किया जाता है ।

macro-crystalline
स्थूल क्रिस्टलीय : उन आग्नेय तथा कायांतरी शैलों के गठन के लिए प्रयुक्त एक शब्द जिनके क्रिस्टल इतने बड़े होते हैं कि वे बिना लेन्स की सहायता से देखे जा सकते हैं ।

maculose (structure)
धब्बेदार (संरचना) : संस्पर्श कायांतरित शैलों तथा उनकी संरचनाओं में धब्बेदार अथवा गांठदार लक्षणों को वर्णन करने के लिए एक शब्द । उदाहरणार्थ-धब्बेदारस्लेट ।

mafelsic
मैफेल्सिक : अल्पवर्णी और असितवर्णी दोनों प्रकार के खनिजों से संघटित शैल, जैसे गैब्रो ।

mafic
मैफिक : लोह मैग्नीशियमी खनिजों तथा उनसे समृद्ध शैलों के लिए प्रयुक्त एक शब्द ।

magma
मैग्मा : भूमि के अन्दर जनित, तप्त गतिशील पदार्थ जो गलित सिकिलेटों, जल भाप और अन्य वाष्पशील घटकों से संघटित होता है इसके शीतलन और क्रिस्टलीकरण के फलस्वरूप ही आग्रेय शैल बनते हैं ।

magmatic
मैग्मीय : मैग्मा या गलित (द्रवीभूत) शैल से संबंधित ।

magmatic assimilation
मैग्मीय स्वांगीकरण : देखिए : 'assimilation'

magmatic differentiation
मैग्मीय विभेदन : वह प्रक्रम जिसके द्वारा किसी जनक मैग्मा से विभिन्न प्रकार के आग्नेय शैल व्युत्पन्न होते हैं अथवा जिसके द्वारा किसी अकेले गलित पिंड के विभिन्न भाग उसके संपिडन के दौरान भिन्न-भिन्न संघटनों तथा गठनों के हो जाते हैं ।

magmatic water
मग्मज जल : मैग्मा या गलित शैल में विद्यमान जल जो क्रिस्टलीकरण के दौरान निकल जाता है ।


logo