logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

eclogite
एक्लोजाइट : एक असाधारण रूप से भारी, स्थूलकणिक आग्नेय शैल जो हरे पाइरॉक्सीन, लाल गार्नेट तथा गौण मात्रा में कुछ अन्य खनिजों से युक्त होता है । इस शैल की उत्पत्ति संदेहास्पद है परंतु खनिज समुच्चय तथा अन्य शैलों के साथ इसके क्षेत्रीय संबंधों से यह प्रतीत होता है कि इसका क्रिस्टलन उच्च ताप तथा अत्यन्त उच्च दाब के प्रभाव में घटित हुआ होगा ।

eclogite facies
एक्लोजाइट संलक्षणी : कायांतरित खनिज संघटन का एक समुच्चय जिसमें अधिसिलिक शैलों का प्रतिनिधित्व ओम्फेसाइट पाइरॉक्सीन और अलमन्डाइन पाइरोगार्नेट करते हैं । सामान्यतः इसमें पाइरोप, ऑलिवीन, डायोबसाइड, एन्सटाटाइट खनिज विद्यमान रहते हैं । इस प्रकार के उच्च घनत्व वाले खनिजों की उत्पत्ति परिवर्तनशील उच्च दाव व तापक्रम पर क्रिस्टलन से होती है ।

effusion
निःसरण : ज्वालामुखी विज्ञान में, मुख अथवा विदर से द्रव, लावा या ज्वालामुखी पदार्थों के बाहर निकलने का प्रक्रम ।

effusive rocks
निःसृत शैल : भूपृष्ठ पर बहिःक्षिप्त मैग्माओं या मैग्मीय पदार्थों से व्युत्पन्न आग्नेय शैल ।

eikanter (einkanter)
आइकांटेर, एककोणक : वायु द्वारा घिसा हुआ पत्थर जिसमें वातोढ़ बालू के घर्षण से केवल एक फलक बना होता है ।

ejecta
निष्कासित पदार्थ, इजेक्टा : ज्वालामुखी से बाहर निकले हुए पदार्थ जैसे राख, लैपिली तथा बम आदि ।

embryonic volcano
प्रारम्भिक ज्वालामुखी : स्वाबिया तथा स्कॉटलैण्ड में मलवा से भरे कुछ ज्वालामुखीय नाल जिनकी सतह से किसी भी ज्वालामुखी क्रिया की अभिव्यक्ति नहीं होती और वे किसी सतही विस्फोट से व्युत्पन्न समझे समझे जाते हैं ।

enclave
प्रांतर्वेंश : आग्नेय शैलों में अन्तर्विष्ट (interealated) सभी प्रकार के शैल-खण्डों के लिए प्रयुक्त एक शब्द ।

endogeneous dome
अंतजाति गुम्बद : वह ज्वालामुखी गुम्बद जो मुख्यतः भीतर से फैल कर बना हो और उसमें प्रवाह (flow) परतों का संकेन्द्री विन्यास विद्यमान रहता है ।

endogenic
अंतर्जनित : उन उपक्रमों के लिए प्रयुक्त एक शब्द जो पृथ्वी के भीतर उत्पन्न होते हैं तथा यह उन शैलों, अयस्क-निक्षेपों और भूमि-रूपों के लिए भी प्रयुक्त होता है जो ऐसे प्रक्रमों से निर्मित होते हैं ।


logo