logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

dacite
डेसाइट : क्वार्ट्ज डायोराइट का समतुल्य बहिर्वेधी आग्नेय शैल जिसमें मुख्य खनिज प्लैजियोक्लेज तथा क्वार्ट्ज होते हैं जिनके साथ इसमें बायोटाइट, हॉर्नब्लेड या पाइरॉक्सीन खनिज भी मिलते हैं ।

debris
मलवा : शैलों के विघटन से प्रतिफलित असंपिंडित शैल पदार्थ ।

debris cone
मलवा शंकु : मृदा, बालू, बजरी तथा गोलाश्मों का एक टीलानुमा निक्षेप जो उस स्थल पर निर्मित होता है जहां कोई पहाड़ी नदी किसी घाटी से मिलती है । यह जलोढ पंखा सदृश होता है, परन्तु इसके प्रवण ढालों पर कुछ अधिक स्थूल शैलपदार्थ मिलते हैं ।

deep sea deposit
गभीर सागर-निक्षेप : भूमि के अनाच्छादन से व्युत्पन्न पदार्थ के परिसर (range) से परे महासागरों में निक्षेपित अवसाद । उदाहरणार्थ-सिंधुपंक, लाल मृत्तिका आदि ।

decollement
अपकर्तन, डिकालेमेन्ट : अधःस्थ शैलों के ऊपर अवसादी संस्तरों का सर्पण के कारण वलन या भ्रंशन द्वारा विदारण (disruption) ।

decollement scarp
डिकॉलेमेन्ट कगार : अधःस्थ शैलों के ऊपर अवसादी शैलों में विसर्पण से निर्मित कगार ।

decussate texture
क्रॉसित गठन : ऊष्मीय कायान्तरित (thermal metamophosed) शैल में बलकृत आन्तरिक दबाव से उत्पन्न शल्कित खनिजों द्वारा निर्मित सूक्ष्म अन्तर्ग्रथित विन्यास । उदाहरणार्थ-हार्नफेल्स ।

dedolomitization
विडोलोमाइटीभवन : वह प्रक्रम जिसके द्वारा डोलोमाइट या डोलोमाइटी चूनाश्म में विद्यमान मैग्नीशियम अंशतः या पूर्णतः कायांतरण के दौरान मैग्नीशियम खनिजों (जैसे फॉरस्टेराइट, ब्रूसाइट) तथा कैल्सियम-मैग्नेशियम खनिजों (जैसे ट्रेमोलाइट) के निर्माण में व्ययित हो जाता है जिससे शैल में कैल्साइट की समृद्धि हो जाती है ।

deformation texture
विरूपण गठन : गतिक कायान्तरण द्वारा उत्पन्न सभी गठनीय परिवर्तनों के लिए एक सामूहिक शब्द ।

delta
डेल्टा : नदी के मुहाने पर प्रायः त्रिकोणीय आकार का जलोढ निक्षेप ।


logo