logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

bahada
बहादा : श्रेणीबद्ध जलोढ पंखों के संलयन (coalescence) से निर्मित जलोढ एप्रन जो गिरिपाद के साथ साथ फैला होता है ।

balanced reaction
संतुलित अभिक्रिया : एक ऐसी उत्क्रमणीय (reversible) अभिक्रिया जो ऐसी परिस्थितियों में घटित होती हैं जिसमें एक दिशा में परिवर्तित अभिकारकों (reagent) की मात्रा विपरीत दिशा में परिवर्तित अभिकारकों की मात्रा के समतुल्य होती है ।

ball and pillow structure
कंदुक एवं शिरोधानी संरचना : परतदार शैलों में पायी जाने वाली गेंद व तकिये के आकार की संरचना जो शैल परत के ठोस होने से पूर्व विरूपण (deformation) के फलस्वरूप बनती हैं ।

banded
पट्टित : (शैल) गठन में भिन्नता के कारण संस्तरण के समांतर पट्टियां अथवा पट्ट प्रदर्शित करने वाला ।

banded structure
पट्टित संरचना : सुस्पष्ट परतों या पट्टियों से युक्त शिराओं या संग्रथनों के लिए प्रयुक्त एक शब्द । इस प्रकार की संरचनाएं अनुक्रमिक निक्षेपण या कुछ पूर्ववर्ती शैलों के प्रतिस्थापन के कारण बन जाती हैं । जैसे-ग्रेनाइट नाइस ।

barrier reef
प्रवाल रोधिका : समुद्र तट के समांतर प्रवाल-भित्ति जो एक अत्यधिक गहरे एवं चौड़े लैगून द्वारा तट से प्रथक्कृत रहती है ।

basal plane
आधारी तल : किसी क्रिस्टल के पार्श्विक अथवा क्षैतिज अक्षों के समांतर तल ।

basalt
बेसाल्ट : सूक्ष्मकणिक से लेकर काचीय गठन का एक असितवर्णी (dark coloured) आग्नेय शैल जो कैल्सिक प्लेजियोक्लेज तथा पाइरॉक्सीन से अनिवार्यतः संघटित होता है । इसमें यदाकदा ऑलिवीन भी हो सकता है और एपाटाइट तथा मैग्नेटाइट खनिज प्रायः गौण खनिज के रूप में मिलते हैं ।

basement complex
आधार जटिल शैल संघ : किसी क्षेत्र विशेष में अवसादी शैलों के नीचे स्थित तथा जटिल संरचनाओं से युक्त, अज्ञात आयु की अति प्राचीन कायांतरित एवं आग्नेय शैलों की श्रेणी ।

basic rock
अल्पसिलिक शैल : वह आग्नेय शल जिसमें अल्प सिलिकीय तथा प्रचुर धात्विक क्षारकों वाले खनिज जैसे ऐम्फ़िबोल, पाइरॉक्सीन, बायोटाइट तथा ऑलिविन अपेक्षतया प्रचुर यात्रा में होते हैं । इन शैलों में सिलिका की मात्रा 45%-52% तक होती है ।


logo