logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

salic
सैलिक : अंग्रेजी में `सिलिका` और `ऐलूमिना` शब्दों के आदि अक्षरों को मिला कर एक गढ़ा हुआ शब्द जो आग्नेय शैलों के C.I.P.W. वर्गीकरण तन्त्र में किसी शैल के नॉर्म में उन खनिओं के लिए प्रयुक्त किया जाता है जिनमें सिलिका और एलूमिना की प्रचुरता होती है, जैसे क्वार्ट्ज़, फेल्डस्पार, फेल्सपेथॉइड तथा कोरंडम । उसका विलोम शब्द `फेमिक` है ।

salt dome
लवण गुम्बद : अवसादी शैलों को भेदता हुआ गुम्बदाकार लवण पिण्ड । इसका माप कई किलोमीटर तक होता है और इसके ऊपरी आवरण शैल में अपेक्षाकृत अल्प घुलनशील वाष्पीय खनिज होते हैं ।

sand
1. बालू, रेत, सिकता 2. रेणु 1. अपरदी (detrital) अवसाद का असंपिडित संचय जो सामान्यतः क्वार्ट्ज़ के कणों से निर्मित होता है । 2. अवसादी शैलिकी में 1/16 मिoमीo से लेकर 2 मिoमीo तक ब्यास के साइज वाले अपरदी पदार्थ ।

sand dune
बालू टिब्बा : वायु की क्रिया द्वारा, असंपिडित बालू से बना से बना हुआ टीला या कटक ।

sand reef (sand bar)
बालुका भित्ति : बालु की रोधिका या कटक जो नदी की धाराओं द्वारा या तटीय जल तरंगों की क्रिया से पानी की सतह तक बन जाता है ।

sandstone
बालुकाश्म, बलुआ पत्थर : रेणु साइज के कणों के परस्पर संयोजन (cementation) से निर्मित एक अपरदी अवसादी शैल जो मुख्यतः क्वार्ट्ज खनिज से संघटित होता है ।

sanidinite facies
सैनीडिनाइट संलक्षणी : अत्यधिक उच्च ताप तथा निम्न दाब में निर्मित कायान्तरित शैलों की संलक्षणी जिसमें सैनीडिन प्रमुख खनिज होता है और क्लाइनों इन्सटेटाइट, क्लाइनोहाइपरस्थीन तथा क्लाइनोपाइरॉक्जीन इसमें सामान्य रूप से पाये जाते हैं ।

schillerization
शिलरी भवन : खनिज क्रिस्टलों में सूक्ष्म अन्तर्वेशों (inclusion) के विन्यास से प्रतिफलित उनमें शिलरों (वर्ण विलास) का विकास ।

schist
शिस्ट : शल्कित (foliated) संरचना से युक्त एक कायान्तरित शैल जिसमें चपटे खनिजों की प्रचुरता होती है । यह शैल प्रादेशिक कायान्तरण के फलस्वरूप निर्मित होता है और इसमें शिस्टाभ विदलन (cleavage) होता है ।

schictose
शिस्टाभ, शिस्टीय : शिस्ट के गुणों वाला, उससे मिलता-जुलता, उससे संबंधित या उसकी प्रकृति का ।


logo