logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

talus
पाद मलवा, शैलमलवा : भृगुओं (cliffs) या कटकों के पाद (foot) पर स्थित असंपिडित शैल-खण्डों की ढलुवाँ राशि ।

tectite
टेक्टाइट : 'skarn' का पर्यायवाची शब्द ।

tektite
टेक्टाइट : पार्थिव शैलों पर प्रचंड वेग वाले उल्कापिडों के आघात से उत्पन्न एक ज्वालामुखी-इतर, गोलाकार, गर्तित तथा गहरे काले रंग से लेकर हरे रंग का काचीय शैल ।

tephrite
टेफ्राइट : बेसाल्टी लक्षणों से युक्त बहिर्वेधी (extrusive) शैलों का एक वर्ग जो मुख्यतः कैल्सीप्लेजिओक्लेस, औजाइट और नेफिलीन अथवा ल्यूसाइट से संघटित होता है तथा क्षारीय फेल्डस्पार इसके गौण खनिज (accessory minerals) होते हैं । यह थायोलाइट का बहिर्वेधी समतुल्य है ।

texture
गठन : किसी शैल का सामान्य भौतिक रूप जैसा कि उसे निर्मित करने वाले घटककणों की साइज़, आकृति, विन्यास आदि से प्रदर्शित होता है ।

terra rossa
टेरा रोसा : लाल रंग की मृत्तिका समान अघुलनशील मृदा ।

thermal metamorphism
उष्मीय कायांतरण : कायान्तरण की वह प्रक्रिया जिसमें तापमान के बढ़ने का कारण शैलों में पुनः क्रिस्टलन होता है ।

thermodynamic metamorphism
उष्मागतिक सायांतरण : कायान्तरण की वह प्रक्रिया जो उच्च ताप तथा दृष्ट (directed) दाब के कारण घटित होती है ।

theralite
थेरालाइट : मैफिक वितलीय (plutonic) शैलों का एक वर्ग तथा उसका कोई शैल जो कैल्सिक प्लेजिओक्लेस, फेल्डसपेथॉइडो तथा औजाइट से संघटित होता है । इसमें सोडियम सैनिडीन एवं एम्फिबोल खनिओं की मात्रा कम होती है तथा यह टेफ्राइट का अन्तर्वेधी समतुल्य है ।

tholeiite
थोलीआइट : सिलिका से अतिसंतृप्त एक प्रकार का बैसाल्ट जिसमें कलाइनोपाइरॉक्सीन तथा कैल्सिक प्ले जिओक्लेस के अलावा अल्प कैल्सियमी पाइरॉक्सीन खनिज विशेष रूप से विद्यमान रहते हैं ।


logo