logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

gabbro
गैब्रो : एक स्थूलकणिक आग्नेय शैल जो मुख्यतः कैल्सियममय प्लेजिओक्लेस फेल्डस्पार तथा पाइरॉक्सीन अथवा ऑलिवीन या दोनों से संघटित होता है । मैगनेटाइट, इल्मेनाइट तथा ऐपाटाइट खनिज इस शैल में उपखनिज के रूप में विद्यमाम रहते हैं ।

gabbroid
गैब्रोवत् : गैब्रो सदृश शैलों के लिए प्रयुक्त एक शब्द ।

gabbro-pegmatite
गैब्रो-पेग्माटाइट : स्थूलकणिक गैब्रो का एक प्रकार ।

geanticline
भू-अपनति : किसी अपनति के सामान्य रूप जैसी भू-पर्पटी की एक बृहत् दीर्घ ऊर्ध्वावलि (upwarp) जिससे भू-अभिनति को अवसाद प्राप्त होता है । इसे भू-अभिनति का पूरक भाग (counter part) भी कहा जा सकता है ।

geochemistry
भूरसायन : वह विज्ञान जिसमें भू-पर्पटी के रासायनिक संघटन तथा उसके वास्तविक अथवा संभाव्य रासायनिक परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है ।

geochronology
भूकालानुक्रम : पृथ्वी के इतिहास से संबंधित भू-वैज्ञानक समय का अध्ययन तथा इस कार्य के लिए प्रयुक्त कालांकन की एक प्रणाली ।

geode
जियोड : किसी पत्थर में एक ऐसी खोखली ग्रंथिका जो क्रिस्टलों अथवा खनिज पदार्थों से आस्तरित होती है ।

geological age
भूवैज्ञानिक काल : रूढ़ भूवैज्ञानिक काल मापक्रम में निर्दिष्ट किसी फॉसिल जीव की विद्यमानता का समय या किसी विशिष्ट घटना के घटित होने का समय अथवा उसकी अवधि का काल । जिस घटना का काल निर्धारण वर्षों में नहीं किया जा सकता उसे सामान्यतः एक सापेक्ष भूवैज्ञानिक आयु दे दी जाती है ।

geological column
भूविज्ञान-स्तंभ : किसी विशेष स्थान के शैलसमूह अथवा सम्पूर्ण भू-वैज्ञानिक काल या उसके किसी भाग के उपविभाजनों को प्रदर्शित करने वाला एक आरेख ।

geological map
भूवैज्ञानिक मानचित्र : वह मानचित्र जिस पर भूवैज्ञानिक सूचना आलेखित होती है । इसमें शैलसमूहों का वितरण प्रतीकों, प्रतिरूपों या रंगों द्वारा दर्शाया जाता है और वलनों, भ्रंशों तथा खनिज-निक्षेपों आदि को उपयुक्त प्रतीकों द्वारा दिखाया जाता है ।


logo