logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

quartz arenite
क्वार्ट्ज् एरीनाइट : आर्थोक्वार्ट्ज़ाइट (orthoquartzite) का पर्यायवाची शब्द ।

quartzite
क्वार्ट्ज़ाइट : क्वार्ट्ज से संघटित एक संहत कायान्तरिक शैल जो सामान्यतः बालुकाश्म के कायान्तरण से निर्मित होता है । इस शैल में कोई शैल-विदलन नहीं होता ।

quartzwacke
क्वार्ट्जवैके : मध्यम रूप से सुप्रवरित (well sorted) एक सूक्ष्मकणिक बलुआपत्थर जिसमें 90 प्रतिशत तक क्वार्ट्ज एवं चर्ट तथा 10 प्रतिशत से अधिक मृणमय मैट्रिक्स (आधात्री) होता है । मैट्रिक्स में 10 प्रतिशत तक शैल-खण्ड एवं फेल्डस्पार होते हैं ।

quick sand
चोर रेत, बालुपंक : जल से संतृप्त बालुका-संहति जिसमें कोई भी भारी वस्तु सरलता पूर्वक नीचे धंस जाती है ।

quartz-porphyry
क्वार्ट्ज़ पार्फ़िरी : पॉर्फिराइटी गठन वाला एक बहिर्वेधी (extrusive) अथवा अधिवितलीय (hypabyssal) शैल जिसमें क्वार्ट्ज और क्षार फेल्डस्पार के लक्ष्यक्रिस्टल क्रिस्टलीय (microcrystalline) अथवा गढ़क्रिस्टलीय आधात्री में अन्तःस्थापित रहते हैं ।


logo