logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

labradorite
लेब्रेडोराइट : एक प्लेजिओक्लेस फेल्डस्पार खनिज जिसमें एल्बाइट से लेकर एनार्थाइट तक का अनुपात 5:5 और 3:7 के बीच होता है । इस खनिज में सामान्यतः भूरे, नीले, हरे और अन्य रंगों का अति सुन्दर वर्ण-विलास (Play of colour) दिखाई पड़ता है और इसलिए इसे सजावटी कार्यों में बहुत अधिक काम में लाया जाता है ।

laccolith
लैकोलिथ : गुम्बदी आकार का अंतर्वेधी आग्नेय शैल-पिंड जो परिवेशी संस्तरों के साथ लगभग अनुस्तरी होता है । इसकी छत इस प्रकार से उभरी हुई होती है कि इसके उपरिशायी संस्तरों में एक स्पष्ट अपनति-संरचना उत्पन्न हुई प्रतीत होती है । इसका आधार सामान्यतः क्षैतिज होता है परन्तु नीचे की ओर उत्तल (convex) हो सकता है ।

lacustrine
सरोबरी : झीलों या सरावरों से संबंधित ।

lacustrine deposit
सरोबरी निक्षेप : सरोवरी पर्यावरण में निक्षेपित पदार्थों का संचय ।

ladder vein
सोपान शिरा : अनुप्रस्थ और समान्तरप्राय विदरों में पाया जाने वाला एक प्रकार का खनिजनिक्षेप । ये विदर डाइक के शीतलन के दौरान उसकी दीवारों के लम्बवत् शल्कन (foliation) तलों के साथ-साथ विकसित होते हैं ।

lagoon
लैगून : समुद्र तट के निकट लवण या खारी जल की एक झील या जलाशय जो रोधिका पुलिन द्वारा समुद्र से पृथक्कृत सा रहता है परन्तु समुद्र का पानी उसमें आ-जा सकता है ।

lamellar
पटलित : पतली परतों, शल्कों या पटलों में निर्मित; पुस्तक के पन्नों के समान परतों में निक्षेपित ।

lamellar layer
पटलमय परत : (ग्रैप्टोलाइट्स में) ग्रैप्टोलाइट प्राबरक की बाहरी परत जो काइटिन की संकेन्द्री पटिलकाओं से बनी होती है ।

lamina
स्तरिका, पटल : स्तरित शैल की एक पतली परत; विशेष रूप से वह परत जिसकी मोटाई एक सें.मी. या उससे कम होती है ।

laminar structure or texture
पटलीय संरचना या गठन : वह शैल संरचना या गठन जिसमें शल्कीय शिस्टाभता तथा पटलीय लक्षण सम्मिलित रहते हैं ।


logo