logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

fabric
संविन्यास : शैल-गठन का वह भाग जो उसके घटकों के आकार तथा विन्यास पर निर्भर करता है; जबकि गठन, क्रिस्टलता, कणिकता तथा संविन्यास पर निर्भर माना जाता है ।

fabric analysis
संविन्यास विश्लेषण : किसी शैल की आन्तरिक संरचना या संविन्यास का अध्ययन जिसका उद्देश्य शैल विरुपण (deformation) के इतिहास का ज्ञान प्राप्त करना है ।

facies
संलक्षणी : यह शब्द विभिन्न अर्थों में प्रयुक्त होता है इसलिए इसकी परिभाषा देना कठिन है । सामान्यतः संलक्षणी शब्द किसी भू-द्रव्य संहति के उस पहलू या रूप को लक्षित करता है जो अपने आस-पास के पदार्थ से एक या अनेक रूपों में भिन्न होता है । जिन लक्षणों के आधार पर संलक्षणियों का नामकरण किया जाता है या उन्हें पहचाना जाता है वे सामान्यतः न्यूनाधिक रूप से स्वेच्छापूर्वक चुने जाते हैं और वे या तो आश्मिक (अश्म-संलक्षणी) होते हैं या जैविक (जैवसंलक्षणी) ।

false gossan
आभासी गॉजन : फेरिक ऑक्साइड या फेरिक हाइड्रोऑक्साइड का निक्षेप (deposit) जो किसी समृद्ध अयस्क के ऊपर स्थित नहीं होता । यह ऑक्सीभूत मण्डल (zone) से विस्थापित (displacement) होकर किसी अन्य स्थान पर अवक्षेपित हो जाता है ।

fanglomerate
संपंखाश्म : संपंखाश्म ऐसे विषमांग पदार्थों से निर्मित होते हैं जो मूल रूप से पहले किसी जलोढ पंख में निक्षेपित थे, परन्तु निक्षेपण के बाद वे ठोस शैल के रूप में सीमेंटित (संयोजित) हो गए ।

fascicular texture
पूलीय गठन : पंखाकार तथा पुलिंदों के आकार में माइक्रोलाइटों के समुच्चय द्वारा निर्मित गठन ।

fault breccia
भ्रंश संकोणाश्म : ऐसे कोणीय खण्डों से निर्मित शैल जो भ्रंश से संबद्ध शैलस्तरों के संचलन के फलस्वरूप निर्मित होते हैं ।

felsic
फेल्सिक : फेल्सपार, फेल्डस्पेथाइड तथा सिलिका में से किसी एक अथवा अधिक खनिजों की प्रचुरता वाले शैलों के लिए प्रयुक्त एक शब्द ।

felsiphyric texture
फेल्सीफायरिक गठन : पॉर्फिराइटी शैल का वह गठन जिसमें आधात्री गूढ़क्रिस्टलीय होती है ।

felsite
फेल्साइट : हल्के रंग का एक आग्नेय शैल जिसमें सुस्पष्ट क्रिस्टल बहुत कम होते हैं अथवा बिल्कुल नहीं होते । इसकी आधात्रिका ऐसे सूक्ष्मतः क्रिस्टलीय खनिजों तथा कांच से बनी होती है कि उनका निष्चयन बिना लेन्स की सहायता से नहीं किया जा सकता ।


logo