logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

varioles
वैरिओल : कुछ बेसाल्टी और ऐन्डेसाइटी शैलों में पाए जाने वाले गोलाकार पिड या स्फेरूलाइट जो प्रायः प्लेजियोक्लेस फेल्सपार के अरीय लैथों से युक्त होते हैं ।

variolite
वैरिओलाइट : वेरिओलों से युक्त बेसाल्टी शेल ।

variolitic texture
वैरिओलाइटी गठन : अल्पसिलिक आग्नेय शैलों का एक गठन जिसमें मटर की साइज के पिण्ड सूक्ष्मकणिक आधात्री में विद्यमान रहते हैं ।

varve
अनुवर्षस्तरी, वार्व : किसी स्थिर जल-राशि में (जैसे हिमनदीय झील) वार्षिक निक्षेपणचक्र के फलस्वरूप निर्मित सूक्ष्म और स्थूल सिल्ट अथवा मृत्तिका से एकांतरतः युग्मित परतों का समूह ।

vein
शिरा : शैल-विदरों में भौमजल द्वारा विलयन से निक्षेपित दीर्घित अयस्कपिण्ड ।

vent
द्वार, मुख, निकास : भूपृष्ठ में कोई लघु छिद्र, विवर या द्वार जिसमें से गैस सा तरल पदार्थ बाहर निकल सकते हों । यथा-ज्वालामुखी द्वार ।

vermicular structure
कृमिरूप-संरचना : अनेक कृमिवत् नलिकाओं से युक्त अलवण जलीय (freshwater) चूनापत्थरों में एक प्रकार की संरचना जो मूल कैल्सियमी पंक (mud) में अवशिष्ट पादप खण्डों के क्षय के फलस्वरूप बनती है ।

vesicles
स्फोट-गर्त : लावा में विभिन्न आकारों में पाए जाने वाली एक प्रकार की गुहिका जो लावा संपिडन के दौरान उसमें गैस के बुलबुलों के फंस जाने से निर्मित हो जाती है । सामान्यतः ये गुहिकाएं रिक्त होती हैं ।

vitrophyric texture
विट्रोफ्रायरी गठन : आग्नेय शैलों का एक गठन जिसकी विशेषता यह होती है कि इसमें थोड़े बहुत सुविकसित क्रिस्टल एक काचीय आधात्री (glassy groundmass) में स्थित होते हैं ।

volcanic
ज्वालामुखीय : ज्वालामुखियों के लक्षणों से युक्त, उनसे संबंधित, उन पर स्थित, उनमें निर्मित या उनसे व्युत्पन्न ।


logo