logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

wacke
वेके : एक प्रकार का बलुआपत्थर जिसमें विभिन्न प्रकार के कोणीय एवं अप्रवरित अथवा अल्पतः प्रवरित खनिज अथवा शैल-खण्ड होते हैं । इसकी आधात्री 10 प्रतिशत से अधिक मृण्मय होती हैं ।

wall rock
भित्ति-शैल : (क) वह शैल जिससे होकर कोई भ्रंश या खनिज-शिरा गुज़रती है । (ख) किसी भ्रंश, शिरा या अयस्क-निक्षेप से संलग्न स्थानीय शैल ।

wave ripple
तरंग ऊमिका : जल अथवा वायु तरंगों के दोलन से निर्मित उर्मिका चिह्र ।

wavy bedding
लहरदार स्तरण, तरंगित स्तरण : बालू और पंक के स्तरों का एकान्तरण जिसमें बालू की परतें ऊमिका के प्रभाव से बनती हैं और पंक की परतें बालू की लहरदार सतहों पर बनती हैं ।


logo