logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

palagonite
पैलेगोनाइट : जल योजन द्वारा परिवर्तित भूरे, पीले अथवा नारंगी रंग का ट्रैकीलाइट शैल । यह शिरोधानी लावाओं (pillow lava) में अंतराकाशी (interstitial) पदार्थों अथवा वालामकों (amygdaloids) के रूप में मिलता है ।

paludal deposits
कच्छीय निक्षेप : लवणीय व अलवणीय दलदली निक्षेप ।

panidiomorphic
पूर्णस्वरूपी, सर्वस्वरूपी : उन शैलों के गठन से संबंधित एक विशेषण जिनमें समस्त घटक-खनिज पूर्णफलकी (euhedral) होते हैं ।

paragenesis
क्रमिक सहजनन : शैलों या शिराओं में, साथ-साथ मिलने वाले खनिजों का अभिलक्षणिक क्रमिक निक्षेपण या निर्माण ।

paragenesis
अवसादी नाइस, पैरानाइस : किसी अवसादी शैल के कायान्तरण (metamorphism) से निर्मित नाइस ।

pebble
गुटिका : 4 मिo मीo से लेकर 64 मिoमीo के व्यास वाले शैल-खण्ड जो वायु, जल या हिमानी बर्फ के द्वारा घिसकर चिकने और गोलाकार हो जाते हैं ।

pedestal rock
पीठिका शैल : वह अवशिष्ट या अपरदनात्मक शैल-संहति जो एक अपेक्षतया कृश (पतले) स्तंभ या पीठिका द्वारा आधृत (supported) होती है ।

pegmatite
पेग्माटाइट : अति दीर्घ आकार के क्रिस्टलों से युक्त एक अत्यधिक स्थूल गठन वाला आग्नेय शैल, जो सामान्यतः किसी महास्कंध (batholith) के सीमांत पर निर्मित होता है । इसकी संरचना अभिलक्षणिक रूप से आलेखमय होती है । कुछ पेग्माटाइट शैलों में लिथियम, बोरोन, फ्लोरीन, नायोबियम, टैन्टेलम, यूरेनियम जैसे तत्वों से समृद्ध विरल खनिज पर्याप्त मात्रा में मिलते हैं ।

pegmatitic texture
पेग्माटाइटिक गठन : वह अन्तर्वृद्धी (inter growth) गठन जिसमें दो घटक एक दूसरे को परस्पर वेधित करते हैं ।

pegmatization
पेग्माटाइटीभवन : पेग्माटाइट का निर्माण, समावेशन (introduction) या उसके द्वारा प्रतिस्थापन का प्रक्रम ।


logo