logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

nematoblastic texture
नेमाटोब्लास्टी गठन, सूत्रब्लास्टी गठन : कायांतरित शैलों में पुनःक्रिस्टन के दौरान सिल्लिमिनाइट या एम्फिबोल जैसे प्रिजमीय व तंतुरेखीय खनिजों के विकास से प्रतिफलित गठन ।

neopegmatoidal texture
निओपेग्माटांयडी गठन : माइका पेग्माटाइटों का एक गठन जिसमें मूल पेग्माटाइट का द्वितीयक माइका और क्वार्ट्ज़ द्वारा लगभग पूर्ण प्रतिस्थापन (replacement) हो जाता है ।

nepheline-syenite
नेफलिन-सायनाइट : एक प्रकार का सायनाइट जिसमें क्षारीय और मैफिक खनिजों के अतिरिक्त 5-20 प्रतिशत मात्रा में नेफलिन और फेल्डस्पार पाया जाता है । यह सामान्यतः कणिकीय अथवा ट्रेकाइटाभ गठन से युक्त अल्पवर्णी दृश्य क्रिस्टलीय (phenocrystalline) होता है ।

neritic zone
नेरिटांचल : समुद्र-तली का वह भाग जो निम्न ज्वार-भाटा रेखा से लेकर 200 मीटर की गहराई तक फैला होता है ।

non-rotational deformation
आधूर्णात्मक विरूपण : देखिए : 'non-rotational strain'

non-rotational strain
आधूर्णात्मक विकृति : एक ऐसी विकृति जिसमें विरूपण के प्रभाव से मुख्य विकृति-अक्षों का अभिविन्यास परिवर्तित नहीं होता ।

norite
नोराइट : एक दानेदार वितलीय आग्नेय शैल जो मुख्यतः कैल्सिक प्लेजियोक्लेस और विषमलंबाक्ष पाइरॉक्सीन से संघटित होता है । यह गैब्रो की एक किस्म है ।

norm
मानक : किसी शैल का सैद्धांतिक खनिज-संघटन जो रासायनिक विश्लेषण के आधार पर कुछ निश्चित नियमों के अनुसार परिकलित किया जाता है । यह आमतौर पर शैल के वास्तविक खनिज-संघटन या मोड से बहुत भिन्न होता है ।

normative mineral
मानकी खनिज : नॉर्म के परिकलन में प्रयुक्त होने वाला एक परिकल्पित खनिज संघटन ।


logo