logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

bituminous shale
बिटूमेनी शेल : हाइड्रोकार्बन या बिटुमेनी पदार्थ से युक्त एक प्रकार का शैल । उक्त पदार्थों से समृद्ध होने पर इसके आसवन से तेल या गैस की प्राप्ति होती है । इसे पाइरोशिस्ट या तेल-धर शेल भी कहते हैं ।

black cotton soil
काली कपास मृदा : एक प्रकार की काली मृदा जो बेसाल्ट के अपरदन से उत्पन्न होती है ।

balastomylonitic texture
ब्लास्टोमाइलोनाइटिक गठन : माइलोनाइट का एक गठन प्रकार जिसमें कायान्तरण द्वारा पुनः क्रिस्टलन की प्रक्रियाएं मूल अपदलनी (cataclastic) गठन को अंशतः ढके रहती हैं ।

balstopelitic texture
ब्लास्टोपैलिटिक गठन : कायान्तरित मृदाश्मी (pelitic) शैलों के गठन के लिए प्रयुक्त एक शब्द जिसमें मूल शैल के अवशेष प्रमुखतः विद्यमान रहते हैं ।

balstophitic texture
ब्लास्टोफिटिक गठन : कायान्तरित शैलों में वह अवशिष्ट गठन जिसमें मूल ओफिटिक गठन के चिह्र विद्यमान रहते हैं ।

balstoporphyritic texture
ब्लास्टोपॉरफिराइटी गठन : पॉफिराइटी शैलों के कार्यान्तरण से निर्मित ऐसा गठन जिसमें मूल पॉफिराइटी गठन पुनःक्रिस्टलन से पूर्णतः नष्ट नहीं होता ।

balstopsammitic texture
ब्लास्टोसैमिटिक गठन : कायान्तरित बालुकामय (sandy) शैलों का एक ऐसा गठन जिसमें मूल अवसादी गठन के अवशेष मिलते हैं ।

balstopsephitic texture
ब्लास्टोसेफिटिक गठन : कायान्तरित संगुटिकाश्मी (conglomeratic) शैलों का गठन जिसमें मूल गटन के कुछ अवशेष विद्यमान रहते हैं ।

block lava
ब्लॉक लावा : ज्वालामुखी उद्गार (eruption) के पश्चात् जमा हुआ लावा जो कोणीय आकार में पाया जाता है ।

blue schist
ब्ल्यू शिस्ट, नीला शिस्ट : एक प्रकार का शिस्टाभ (schistose) कायान्तरित शैल जिसमें सोडियम एम्फिबोल, ग्लूकोफेन अथवा क्रॉसाइट आदि खनिजों की विद्यमानता के कारम उसका रंग नीला होता है ।


logo