logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

bentonite
बेन्टोनाइट : एक मृदु, सरंध्र, आर्द्रता अवशोषी शैल जो प्रमुखतः मॉन्टमोरिलोनाइट-बीडेलाइट वर्ग के मृद् खनिजों से संघटित होता है । यह शैल ज्वालामुखी राख के अपघटन के निर्मित होता है और इसे कागज के निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है ।

biaxial
द्विअक्षीय : दो प्रकाशिक अक्षों से युक्त; उदाहरणार्थ, विषमलम्बाक्ष, एकनताक्ष तथा त्रिनताक्ष समुदायों में क्रिस्टलित होने वाल क्रिस्टल ।

bimagmatic
द्विमैग्मी : जर्मन शब्द `बाईमैग्मैटिश` का हिन्दी अनुवाद । मूल शब्द को लोविसनलसिंग ने उन पॉफिराइटी शैलों के गठन के लिए प्रयुक्त किया था जिनमें दो पीढ़ियों में बने हुए खनिज मिलते हैं ।

bioclast
जैवखंडाश्म : जीवों द्वारा खंडित अथवा संचित पदार्थों से निर्मित शेल ।

bioherm
जैवहर्म : अनूढ़ (eluvial) जीवों जैसे प्रवाल (coral) शैवाल (algae) फौरेमिनीफेरा, मोलस्क, गैस्ट्रोपॉड आदि द्वारा निर्मित एक टीलानुमा, गुम्बदनुमा, मसूराकार अथवा भित्ति के आकार का शैल-पिण्ड ।

bio-genesis
जीवात्जनन : जैव क्रियाओं और जैव सामग्री द्वारा शैलों के निर्माण की प्रक्रिया ।

biolithite
बायोलिथाइट : रीफ क्रोडों (reef cores) में विशेष रूप से पाया जाने वाला एक प्रकार का चूना पत्थर जिसमें जीव जनित कार्बोनेट द्वारा जीव-खंडों का संयोजन स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है ।

biomicrite
बायोमाइक्राइट : वह चूना-पत्थर जिसमें कंकाली मलवा (skeletal debris) और चूनेदार पंक परिवर्ती अनुपात में मिलते हैं । इसका निर्माण अल्प भौतिक ऊर्जा के पर्यावरण का द्योतक है ।

bioturbate
जैवटर्बेंट, बायोटर्बेट : कृमि जैसे जीवों की क्रियाओं के फलस्वरूप निर्मित खण्डज शैलों में पाई जाने वाली बिल जैसी संरचना के लिए प्रयुक्त एक शब्द ।

bisectrix
द्विभाजक, अर्धक : द्वि-अक्षीय किस्टल के प्रकाशिक अक्षों के बीच के कोण को दो बराबर भागों में बांटने वाली रेखा ।


logo