logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

bed
1. संस्तर, 2. तल : 1. (क) किसी स्तरित शैल-श्रेणी का सबसे छोटा भाग जो अपने ऊपरी और निचली परतों से एक विभाजक तल द्वारा सुस्पष्ट रूप से पृथक्कृत रहता है । (ख) किसी दृश्यांश या किसी खदान के अंताग्र का वह भाग जो दो संसत्रण तलों के बीच स्थित रहता है । (ग) परत के रूप में विन्यस्त किसी पदार्थ (जैसे अयस्क) का पिंड या उसकी राशि । 2. किसी जलमार्ग या जलराशि का अधस्थल ।

bedded deposit
संस्तरित निक्षेप : उन खनिज निक्षेपों के लिए सामान्यतः प्रयुक्त एक शब्द जो अवसादी शैलों के स्तरण के समांतर पाये जाते हैं ।

bedding cleavage
संस्तरण विदलन : संस्तरण के समांतर विदलन ।

bedding planes
संस्तरण तल : अवसादी या स्तरित शैलों में वे विभाजक तल जो परतों या स्तरों को परस्पर अलग करते हैं ।

bedding surface
संस्तरण पृष्ठ : दो संस्तरों के बीच अवसाद-निक्षेपण की मौलिक सतह । जब ये पृष्ठ नियमित और समतल (plane) होते हैं तो उन्हें संस्तरण-तल की संज्ञा दी जाती है ।

bed load
तल भार : नदी के अधस्तर पर लुढ़क कर बहने वाली मृदा, शैलकण अथवा अन्य प्रकार का मलवा ।

bed rock
आधार शैल : (क) वह ठोस शैल जो स्वर्णमय बजरी, बालू मृत्तिका आदि के नीचे स्थित होता है तथा जिसके ऊपर जलोढ स्वर्ण विद्यमान रहता है । (ख) मृदा, बालू, मृत्तिका आदि के नीचे स्थित कोई भी ठोस शेल ।

bench gravel
वेदिका बजरी : वर्तमान नदियों की अधस्तली के ऊपर घाटियों के पार्श्वों पर मिलने वाले बजरी-संस्तर जो नदी के जल-स्तर के ऊंचा रहने के समय उसकी अधस्तली के भागों को प्रदर्शित करते हैं । टैरिल के अनुसार ये छोटे हिमनदों के अन्तस्थ हिमोढ हैं ।

benthic
नितलस्थ : (क) महासागर की गहराइयों में या इन गहराइयों की तली में पाया जाने वाला अथवा उससे संबंधित । (ख) गभीर सागरों की तली में निवास करने वाले जीवों से संबंधित ।

benthos
1. नितल जीव समूह 2. नितल : 1. समुद्र की तली पर निवास करने वाले जीव 2. समुद्र की तली, विशेषतया महासागर के गभीर भागों का अधस्तल ।


logo