logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

barrier reef
प्रवाल रोधिका : समुद्र तट के समांतर प्रवाल-भित्ति जो एक अत्यधिक गहरे एवं चौड़े लैगून द्वारा तट से प्रथक्कृत रहती है ।

basal plane
आधारी तल : किसी क्रिस्टल के पार्श्विक अथवा क्षैतिज अक्षों के समांतर तल ।

basalt
बेसाल्ट : सूक्ष्मकणिक से लेकर काचीय गठन का एक असितवर्णी (dark coloured) आग्नेय शैल जो कैल्सिक प्लेजियोक्लेज तथा पाइरॉक्सीन से अनिवार्यतः संघटित होता है । इसमें यदाकदा ऑलिवीन भी हो सकता है और एपाटाइट तथा मैग्नेटाइट खनिज प्रायः गौण खनिज के रूप में मिलते हैं ।

basement complex
आधार जटिल शैल संघ : किसी क्षेत्र विशेष में अवसादी शैलों के नीचे स्थित तथा जटिल संरचनाओं से युक्त, अज्ञात आयु की अति प्राचीन कायांतरित एवं आग्नेय शैलों की श्रेणी ।

basic rock
अल्पसिलिक शैल : वह आग्नेय शल जिसमें अल्प सिलिकीय तथा प्रचुर धात्विक क्षारकों वाले खनिज जैसे ऐम्फ़िबोल, पाइरॉक्सीन, बायोटाइट तथा ऑलिविन अपेक्षतया प्रचुर यात्रा में होते हैं । इन शैलों में सिलिका की मात्रा 45%-52% तक होती है ।

basin
द्रोणी, बेसिन : (क) भू-पर्पटी में एक प्रायः तश्तरीनुमा गर्त जो तली के धंसने के फलस्वरूप बनता है । (ख) किसी बड़ी नदी तथा उसकी सहायक नदियों का अपवाह क्षेत्र । (ग) वह अवनमित भू-क्षेत्र जिसमें सभी स्तर चारों ओर से भीतर की ओर नत होते हैं ।

basiophitic texture
बेसीऑफ़िटिक गठन : एक विशेष आग्नेय शैल-गठन जिसमें पाइरॉक्सीन के क्रिस्टल प्लेजिओक्लेज की पट्टियों के अन्तराकाशों में स्थित होते हैं ।

batholith (bathylith)
महास्कंध, बैथोलिथ : अदृश्य आधार वाला एक अति विशाल, अनियमित रूपी तथा अननुस्तरी (discordant) वितलीय पिंड जिसका व्यास गहराई के साथ-साथ बढ़ता जाता है और जो सामान्यतः ग्रेनाइट या ग्रेनोडायोराइट से संघटित होता है । पृष्ठ पर इसके अनावरण का क्षेत्रफल 100 वर्ग किoमीo से अधिक होता है ।

bauxite
बॉक्साइट : जलीय ऐलूमिनम आक्साइडों से समृद्ध एक शैल जो मुक्त सिलिका, मृत्तिका, सिल्ट तथा लौह हाइड्रॉक्साइडों के रूप में अपद्रव्यों से युक्त होता है । इसका रासायनिक संघटन मुख्तः Al2O32H2O होता है और यह संग्रथित कणों, अंडकों, पपड़ियों तथा सरंध्र पिडों के रूप में पाया जाता है । यह शैल व्यापार और उद्योगों में प्रयुक्त होने वाले ऐलुमिनम का एक मुख्य स्रोत है ।

beach chutes
पुलिन प्रवणिका : सपाट, उथली अपवाह नलिकायें (drainage channel) जो पुलिन के तरंग चिह्रों को उच्च कोण पर काटती हैं ।


logo