logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

autopneumatolysis
स्वतः ऊष्ण वाष्पखनिजन : किसी आग्नेय शैल में उसके अपने ही गैसीय खनिजकारी कारकों की क्रिया से नये खनिजों का निर्माण ।

axial angle
अक्षीय कोण : किसी द्वि-अक्षीय क्रिस्टल में दो प्रकाशिक अक्षों के बीच का कोण ।

axial plane schistosity
अक्षीय तल शिष्टाभता : वलनों के अक्षीय तल के समान्तर विकसित शिष्टाभता ।

acial ratio
अक्षानुपात : (क्रिस्टलिकी में) पार्श्व अक्षों में से किसी एक को इकाई मानकर उसके साथ किसी क्रिस्टल-संरचनात्मक अक्ष की लम्बाई की तुलना से प्राप्त अनुपात ।

azonal soil
असुस्तरी मृदा : एक अपरिपक्व मृदा जिसका प्रोफ़ाइल सुविकसित नहीं होता इसमें सामान्यतः आधार शैल या असंपिडित (unconsolidated) पदार्थ के ऊपर A-संसत्र मिलता है ।

bahada
बहादा : श्रेणीबद्ध जलोढ पंखों के संलयन (coalescence) से निर्मित जलोढ एप्रन जो गिरिपाद के साथ साथ फैला होता है ।

balanced reaction
संतुलित अभिक्रिया : एक ऐसी उत्क्रमणीय (reversible) अभिक्रिया जो ऐसी परिस्थितियों में घटित होती हैं जिसमें एक दिशा में परिवर्तित अभिकारकों (reagent) की मात्रा विपरीत दिशा में परिवर्तित अभिकारकों की मात्रा के समतुल्य होती है ।

ball and pillow structure
कंदुक एवं शिरोधानी संरचना : परतदार शैलों में पायी जाने वाली गेंद व तकिये के आकार की संरचना जो शैल परत के ठोस होने से पूर्व विरूपण (deformation) के फलस्वरूप बनती हैं ।

banded
पट्टित : (शैल) गठन में भिन्नता के कारण संस्तरण के समांतर पट्टियां अथवा पट्ट प्रदर्शित करने वाला ।

banded structure
पट्टित संरचना : सुस्पष्ट परतों या पट्टियों से युक्त शिराओं या संग्रथनों के लिए प्रयुक्त एक शब्द । इस प्रकार की संरचनाएं अनुक्रमिक निक्षेपण या कुछ पूर्ववर्ती शैलों के प्रतिस्थापन के कारण बन जाती हैं । जैसे-ग्रेनाइट नाइस ।


logo