logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

authigenic
तत्रजनिक : उसी स्थान पर उत्पन्न । एक शब्द का प्रयोग उन घटकों के लिए होता है जो अपने वर्तमान शैलों में उनके निर्माण के साथ-साथ या उनके पश्चात् निर्मित हुए हों ।

authigenic mineral
तत्रजनिक खनिज, तत्रजात खनिज : अवसादों में स्वस्थाने निर्मित खनिज ।

authigenous
तत्रजात : देखिए : 'authigenic'

autochthon
स्वस्थानिक शैलपिंड : वे शैल जो वलन (folding) एवं भ्रंशन (faulting) की क्रियाओं द्वारा अत्यधिक प्रभावित होने पर भी अपने मूल निक्षेपण स्थान से अपेक्षतया बहुत कम संचलित हुए हों ।

autochthonous
स्वस्थानिक : उन शैलों के लिए प्रयुक्त एक शब्द जिनके प्रधान घटक स्वस्थाने या उसी स्थान पर निर्मित हुए हों । जैसे खनिज नमक (सेंधा नमक) ।

autoclastic rock
स्वखंडज शैल : पूर्ववर्ती शैलों से व्युत्पन्न खण्डमय पदार्थों से स्वस्थाने निर्मित शैल ।

autolith
अग्रजांतर्वेश : आग्नेय शैल का एक खण्ड जो बाद में संपिडित किसी अन्य आग्नेय शैल में परिबद्ध रहता है । इसमें दोनों प्रकार के शैल एक ही जनक मैग्मा से व्युत्पन्न माने जाते हैं । जैसे - ग्रैनोडायोराइट में डायोराइट शैल का अन्तर्वेश अग्रजांतर्वेश कहलाता है । `सजात अन्तर्वेश` इसका समानार्थी है ।

autometamorphism
स्वकायांतरण : आग्नेय शैलों का उनके अपने ही बाष्पशील तरलों की क्रिया द्वारा कायांतरण, जैसे बैसाल्ट से स्पिलाइट का निर्माण ।

autometasomatism
स्वतत्वांतरण : नव क्रिस्टलित आग्नेय शैलों में उनके अपने ही अन्तिम जलसमृद्ध द्रव प्रभाज (liquid fraction) द्वारा परिवर्तन ।

automorphic
स्वरूपी, आत्मरूपी : उन आग्नेय शैलों के गठन के लिए प्रयुक्त एक शब्द जिनके खनिज-घटक अपने अभिलक्षणिक क्रिस्टल-फलकों से युक्त होते हैं ।


logo