logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

zonal soil
सुस्तरी मृदा : अल्पतः तरंगित उच्च भूमियों पर निर्मित एक प्रकार की सुविकसित मृदा जिसके अभिलक्षणों का निर्धारण मृदा के रचक कारकों (जलवायु और वनस्पति) द्वारा होता है ।

zone of plasticity and flowage
प्लैस्टिकता तथा प्रवाह ज़ोन : भूपर्पटी का निचला भाग जिसमें शैल अत्यधिक द्रव स्थैतिक (hydrostatic) दाब के प्रभाव में रहते हैं और इस तरह विरूपण से शैल-प्रवाह प्रतिफलित होता है ।


logo