logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

agglomerate
संज्वालाश्म : विभिन्न प्रमाप एवं कोणीयता वाले ज्वालामुखीय खण्डों से संघटित एक शैल अथवा संपुजित पिंड जिसके घटक-खण्ड ज्वालामुखी के विस्फोट से निर्मित होते हैं और ग्रीवा अथवा क्रेटर से बहुत दूर न जाकर उसके निकट ही एकत्र हो जाते हैं ।

agglomerate lava
संज्वालाश्म लावा : वह लावा जिसमें अन्य लावाओं के टुकड़े अथवा उसी लावा के पूर्व संपिंडित (consolidated) खण्ड समाहित रहते हैं ।

agglomerate tuff
संज्वालाश्म टफ़ : एक प्रकार का ज्वालामुखी टफ़ जो ज्वालामुखी खण्डों तथा/या स्थानीय शैलों (country rock) के खण्डों से युक्त होता है ।

agglutinate
संकाच ज्वालाश्म : (शैलिकी में) ज्वालामुखी से बाहर फेंके हुए पदार्थों का एक संपुजित पिंड । इसके विभिन्न खण्ड परस्पर काचीय सीमेन्ट से जुड़े होते हैं और भस्म-सीमेन्ट का इसमें सर्वथा अभाव रहता है ।

aggregate
एगरीगेट : बालू, बजरी, कवच, धातुमल या खण्डिताश्म आदि खनिज पदार्थ जिनके साथ सीमेन्ट या बिटूमिनी पदार्थ मिलाकर मॉरटार या कंक्रीट तैयार किया जाता है ।

agpaitic process
एगपाइटिक प्रक्रम : अत्यधिक क्षारीय विशेषतः सोडामय परिस्थितियों में शलों के क्रिस्टलित होने का प्रक्रम ।

a-horizon
a-संस्तर : मृदा प्रोफाइल का सबसे ऊपरी भाग जहां से धुल सकने वाले लक्षण तथा कोलॉइड निक्षालित हो चुके होते हैं और काबर्निक पदार्थ अत्यधिक मात्रा में जमा हो जाते हैं ।

air volcano
गैस ज्वालामुखी : एक लघुरूप क्रेटर जो देखने में वास्तविक ज्वालामुखी क्रेटर से मिलता-जुलता है और प्रायः शंकुवत् भी होता है । यह गैस के विस्फोटों और पंक के उत्सर्जन से निर्मित होता है ।

airheave structure
वायूत्थान संरचना : बालुकाश्मों में वायुकोटरिकाओं के उपरिमुखी विवर्धन से उत्पन्न एक प्राथमिक संरचना । इसकी विशेषता यह है इसमें स्तर एक गुम्बदी रूप धारण कर लेते हैं जिसके क्रोड में बालुकाश्म अस्तरित रहता है और इस संरचना का विस्तार कुछ इंचों तक ही सीमित रहता है ।

akmolith
एकमोलिथ : एक प्रकार का आग्नेय अन्तर्वेध (intrusion) जो अंशतः अनुस्तरी (concordant) व सपाट होता है तथा अंशतः चाकूनुमा उर्ध्वाधर विवर्धों (apophysis) के रूप में अननुस्तरी होता है ।


logo