logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

apomagmatic deposits
अपमैग्मी निक्षेप : वे मैग्मी खनिज-निक्षेप जो अन्तर्वेधी पिंड से कुछ दूरी पर स्थित हों और उनका परस्पर संबंध केवल परोक्ष मात्र हो ।

apophysis
विवर्ध : कोई भित्ति, शिरा (vein) या प्रशाखा जो किसी बड़े अन्तर्वेधी पिंड से प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से संलग्न होती है ।

aqueoigneous
जलाग्नेय : ऊष्मा और जल की संयुक्त क्रिया से उत्पन्न खनिजों या शैलों के लिए प्रयुक्त एक विशेषण ।

aqueous rock
जलीय शैल : जल द्वारा या उसमें निक्षेपित अवसादी शैल ।

arenaceous
बालुकामय : बालू युक्त या उससे उत्पन्न अथवा बलुई गठन वाले शैलों के लिए प्रयुक्त एक विशेषण ।

arenito
रेणुकाश्म : रेणु (sand) के गठन वाले सभी खंडमय शैलों के लिए प्रयुक्त एक सामान्य शब्द । इनमें रेणु की प्रकृति का बोध कराने के लिए तत्संबंधी उपसर्गों का प्रयोग किया जाता है जैसे-क्वार्टूज रेणु के लिए सिलिकारेणुकाश्म, कैल्साइट कणों से निर्मित चूनाश्म के लिए कैल्करेणुकाश्म इत्यादि ।

argillaceous
मृण्मय : मृत्तिकायुक्त या मृत्तिकामय शैलों के लिए प्रयुक्त एक विशेषण ।

argillaceous sandstone
मृण्मय बालुकाश्म : एक प्रकार का बालुकाश्म जिसमें अल्प मात्रा में मृत्तिका पाई जाती है ।

argillite
आर्जिलाइट, दृढ़मृदाश्म : गाद प्रस्तर (silt stone), मृत्तिकाश्म या शैल से व्युत्पन्न एक संहत शैल जिसमें उपरोक्त शैलों की अपेक्षा कुछ अधिक कठोरता आ जाती है । यह शैल स्लेट से भिन्न होता है क्योंकि इसमें विदलन स्लेटी न होकर लगभग संस्तरण के समांतर होता है ।

arkose
आर्कोज : ग्रेनाइट या कणिकीय गठन वाले अन्य अधिसिलिक शैलों के विघटन से व्युत्पन्न एक विशेष प्रकार का बालुकाश्म जिसमें फेल्डस्पार की मात्रा 30 प्रतिशत से अधिक होती है ।


logo