logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

arkosic
आर्कोजी : पूर्णतः या आंशिक रूप से आर्कोज के लक्षणों से युक्त ।

aschistite
अविपाटित शैल, अशिस्टाइट : वह शैल जो अपने निर्माण के दौरान, सम्भवतः विभेदित न हुआ हो अर्थात् उसका संघटन वही होता है जो जनन मैग्मा का होता है, जैसे डाइक शैल ।

aschistic
अविपाटी : उन गौण आग्नेय अन्तर्वेधनों के (igneous intrusions) शैलों से संबंधित एक शब्द जो अल्पवर्णी और श्यामवर्णी भागों में विभेदित नहीं हुए होते, परन्तु उनका संघटन अनिवार्यतः वही होता है जो उनसे संबंधित बृहत् अन्तर्वेधनों का होता है ।

ash
राख, भस्म : ज्वालामुखी विस्फोट से प्रक्षिप्त असंयोजित धूलि और कण जिनका व्यास 4 मिoमीo से कम होता है ।

ash bed
भस्म संस्तर : भस्म आदि जैसे अति सूक्ष्म ज्वालामुखीय पदार्थों का निक्षेप ।

ash cone
भस्म शंकु : किसी ज्वालामुखी द्वार के चारों ओर अतिसूक्ष्म पाइरोक्लास्टिक (बहिःक्षिप्त) पदार्थों का एक शंकुरूपी संचय ।

asphalt
ऐस्फाल्ट : प्रकृति में भूरे से लेकर काले रंगों में मिलने वाला एक ठोस या अर्धठोस बिटूमिनी पदार्थ । यह संज्ञा पैट्रोलियम के आसवन से प्राप्त अवशेष को भी दी जाती है और तब इसे `कृत्रिम ऐस्फाल्ट` कहते हैं ।

assimilation
स्वांगीकरण : एक जटिल प्रक्रम जिसमें आक्रांत स्थानीय शैलों के पदार्थ आक्रामी मैग्मा में अंशतः या पूर्णतया पिघल कर संस्पर्श स्थल पर या कुछ गहराई में समाविष्ट हो जाते है ।

asthenosphere
दुर्बलता मंडल : पृथ्वी के भीतर एक अनुमानित मोटा क्षेत्र या शैल मंडल जिसमें अधिकतम सुघट्यता होती है जिससे वहां समस्थितिक तथा अन्य पुनःसमंजनकारी क्रियाएं होती रहती है । डैली के अनुसार यह क्षेत्र अधिक दृढ़ स्थलमण्डल के नीचे लगभग 70 किoमीo से लेकर 450 किoमीo की गहराइयों के बीच विस्तृत होता है ।

asymmetric
असममित : (क) जिसके भाग उचित अनुपात में न हों । (ख) क्रिस्टल-संरचना के उस समुदाय से संबंधिक जिसमें सममिति-तल नहीं होता ।


logo