logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

alluvium
जलोढक : नदियों के भूवैज्ञानिक कार्यों के फलस्वरूप उत्पन्न सभी अपरदी निक्षेप जिनके अन्तर्गत नदी-तलों, बाढ़कृत मैदानों, झीलों, पर्वत ढालों के पादस्थ पंखों तथा ज्वार नदमुखों में निक्षेपित विभिन्न प्रकार के असंपिंडित अवसाद सम्मिलित हैं ।

almandine-amphibolite facies
अलमन्डाइन एम्फिबोलाइट संलक्षणी : कायांतरण की एक संलक्षणी जो आंशिक रूप से एस्कोला के मूल एम्फिबोलाइट संलक्षणी के समतुल्य होती है । यह संलक्षणी क्षेत्रीय कायान्तरण की विशेषता है । इस संलक्षणी के अल्पसिलिक शैलों के विशेष खनिज समूह अलमन्डाइन-गार्नेट, हॉर्नब्लैन्ड व कम से कम 15 प्रतिशत An प्लेजिओक्लेस हैं । यह एम्फिबोलाइट संलक्षणी के उच्च दाब समूह को निम्न दाब समूह से पृथक् करने के लिए बनाई गई थी ।

alnoite
एलनोइट : एक प्रकार का अनुप्रस्थ (transverse) अंतर्वेधी शैल । यह एक मध्यम कणिक गहरे रंग का आग्नेय शैल है जिसमें बायोटाइट, ओलिवीन व औगाइट के लक्ष्य क्रिस्टलों (phenocrysts) के किनारे कटे-फटे होते हैं ।

alteration
परिवर्तन : शैलों या खनिजों में उनके निर्माण के उपरान्त किसी भौतिक या रासायनिक बदलावों का प्रक्रम ।

amagmatic
अमैग्मी : मैग्मीय सक्रियता से असंबंधिक या उसमें असम्मिलित ।

amorphous
रवाहीन, अक्रिस्टलीय : रूपविहीन; उन शैलों, खनिजों और पदार्थों के लिए प्रयुक्त एक शब्द जिनमें कोई निश्चित क्रिस्टलीय संरचना नहीं होती है ।

amphibolite
ऐम्फिबोलाइट : एक क्रिस्टलोब्लास्टिक कायांतरित शैल जो अनिवार्यतः एम्फिबोल एवं प्लेजिओवलेज से संघटित होता है ।

amphibolite facies
एम्फिबोलाइट संलक्षणी : कायांतरित शैलों की एक संलक्षणी जिसमें शैल रचना मध्यम रूप से उच्च दाब व ताप द्वारा नियंत्रित होती है । इसके अभिलक्षणिक खनिज समुच्चय (sets) हॉर्नब्लेण्ड तथा प्लेजिओक्लेस (ऑलिगोक्लेस या अधिक कैल्सियमी प्रकार के) होते हैं । इसकी उपरी सीमा हॉर्नब्लेण्ड के स्थान पर डाइऑप्साइड तथा हाइपरस्थीन की उपस्थिति से निर्धारित होती है और प्लेजिओक्लेस का युगल एल्बाइट-एपिडोट में विखंडन इस संलक्षणी की निम्न सीमा निर्धारित करती है ।

amphimorphic
उभयरूपी : भूविज्ञान में दो प्रक्रमों के मेल से निर्मित खनिज निक्षेपों के लिए प्रयुक्त एक शब्द (जैसे अवसादी मृण्मय निक्षेपों के ऊपर खनिजधारी गरम झरनों की अभिक्रिया से निर्मित निक्षेप) ।

amygdaloid
वातामकी (शैल) : वे ज्वालामुखीय शैल जो कैल्सेडोनी, स्फटिक, केल्साइट या जिओलाइट के निक्षेपों से पूरित अनेक गैस गुहिकाओं से युक्त होते हैं ।


logo