logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

amygdaloidal basalt
वातामकी बैसाल्ट : वातामकी संरचना से युक्त सूक्ष्मकणिक अपॉफिराइटिक बैसाल्ट जिसकी गुहिकाएं प्रायः क्वार्ट्य, कैल्साइट, क्लोराइट या जिओलाइट से पूरित रहती है ।

anamorphic
जटिलकायांतरी : जटिल कायांतरण से संबंधित या उसके लक्षणों को प्रदर्शित करने वाला ।

anamorphic zone
जटिल कायांतरी मंडल : पृथ्वी के भीतर अत्यधिक गहराई में शैल-प्रवाह-मण्डल जिसमें सरल खनिजिकीय यौगिक सिलिकेटीभवन, विकार्बनन, निर्जलीभवन और विऑक्सीभवन द्वारा परिणत होकर अत्यंत जटिल खनिओं का निर्माण करते हैं ।

anamorphism
जटिलकायांतरण : भूपर्पटी की अत्यधिक गहराई में शैलों का रचनात्मक कायान्तरण जिसमें सरल खनिज परिणत होकर जटिल खनिजों का निर्माण करते हैं ।

anatectic batholith
पुनर्गलित बैथोलिथ : मिग्मेटाइट संकुल (pack) के आधार में रचित ग्रेनाइट बैथोलिथ जिसका गठन एवं सीमाएं परिवर्तनशील तथा अस्पष्ट होती हैं ।

anatectic granite
पुनर्गलित ग्रेनाइट : (क) मैग्मीय ग्रेनाइट से भिन्न मिग्मेटाइट ग्रेनाइय । (ख) मिग्मेटाइट का निम्नतम मण्डल (aureole) जहां पर शैलों का स्वरूप ग्रेनाइटी होता है तथा एक्टीनिटी गठन पूर्णतः विलुप्त रहता है ।

anatexis
पुनर्गलन : एक अतिकायांतरित प्रक्रम जिसके द्वारा गभीरस्थ शैल संगलित होकर पुनः मैग्मा में परिवर्तित हो जाते हैं ।

andesite
ऐन्डेजाइट : एक काले भूरे रंग का बहिवेंधी शैल जो ऑलिगोक्लेज या ऐन्डेजिन फैल्सपार से अनिवार्यतः संघटित होता है । इसके अतिरिक्त इस शैल में कुछ मैफिक घटक भी विद्यमान रहते हैं जिनमें पाइरॉक्सीन, हार्नब्लेण्ड या बायोटाइट मुख्य हैं ।

anadesite basalt
ऐन्डेजाइट बेसाल्ट : मुख्यतः ऐन्डेजाइट युक्त बेसाल्ट । यह एक प्रकार का सूक्ष्मकणिक आग्नेय शैल है जो पृथ्वी की सतह पर उद्गीर्ण (erupted) लावा से उत्पन्न होता है ।

anhedral
अफलकीय : देखिए : 'allotriomorphic'


logo