logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

albitite
ऐल्बीटाइट : मुख्यतः एल्बाइट से संघटित एक स्थूलकणिक पॉफिरिटिक गठन वाला शैल जिसमें एल्बाइट के लक्ष्य क्रिस्टल (phenocryst) उसी के आधात्री (ground mass) में स्थित होते हैं । इस आधात्री के सहायक (accessory) खनिज मस्कोवाइट, गार्नेट तथा क्वार्ट्ज इत्यादि होते हैं ।

albite-epidote-amphibolite facies
एल्बाइट-एपीडोट-एम्फिबोलाइट संलक्षणी : मध्य से उच्च दाब व तापक्रम की परिस्थितियों में रचित कायांतरित शैलों की संलक्षणी जिसमें हॉर्नब्लेन्ड, एल्बाइट तथा एपीडोट खनिज विद्यमान रहते हैं ।

albite-epidote-hornfels facies
ऐल्बाइट-एपिडोट-हॉर्नफेल्स संलक्षणी : संस्पर्श कायान्तरण के मण्डल (aureole) के बाहरी किनारों पर विकसित कम ताप पर निर्मित संलक्षणी जिसमें विसंतुलन सामान्य रूप से पाया जाता है । इसका खनिज-संघटन ग्रीन शिस्ट संलक्षणी सदृश होता है ।

albitization
ऐल्बाइटीभवन : किसी आग्नेय शैल के प्लैजियोक्लेस फेल्डस्पार का ऐल्बाइट द्वारा प्रतिस्थापित होने का प्रक्रम ।

alkali basalt
क्षारीय बेसाल्ट : वह बेसाल्ट जिसमें सामान्य से अधिक कुछ क्षार पाइरॉक्सीन तथा फेल्सपेथॉइड भी पाये जाते हैं ।

alkali gabbro
क्षारीय गैब्रो : स्थूल कणिक (coarse grained) वितलीय शैल जिसमें ऑगाइट प्लेजिओक्लेस तथा पोटाश फेल्डस्पार अनिवार्य घटक के रूप में मिलते हैं ।

alkali gneiss
क्षारीय नाइस : वह नाइस जिसमें क्षारीय खनिज जैसे ग्लौकोफेन, क्रोसाइट, रीबोकाइट, ऐजिरिन, नैफिलीन इत्यादि प्रचुर मात्रा में मिलते हैं ।

alkali granite
क्षारीय ग्रेनाइट : असाधारण रूप से अधिक क्षारीय ग्रेनाइट जिसमें फेल्सपार का लगभग 2/3 भाग क्षार-फेल्डस्पार होता है ।

alkali-granitite
क्षारीय ग्रेनिटाइट : असाधारण रूप से अधिक क्षारीय ग्रेनिटाइट । ग्रेनिटाइट शब्द का प्रयोग अब बहुत कम होता है ।

alkali-lime index
क्षार चूना सूचकांक : विभिन्नता आरेख पर आग्नेय शैलों के अनुक्रम में सिलिका की भार प्रतिशतता जहाँ कि CaO और (K2O+Na2O) की भार प्रतिशतता बराबर होती है । आरेख में यह CaO तथा (K2O+Na2O) को निरूपित करने वाले वक्रों के प्रतिच्छेदन-बिंदु द्वारा प्रदर्शित होती है ।


logo