logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

aeolian (eolian)
वायूढ़, वायुकृत : वायु द्वारा निक्षेपित अथवा उसकी अपरदन क्रिया से संबंधित । इस विशेषण का प्रयोग उन निक्षेपों के लिए किया जाता है जिनके घटक वायु द्वारा वाहित होकर निक्षेपित होते हैं ।

aeolian cross lamination
वापूढ़ संस्तरिका विन्यास, वायुकृत संस्तरिका विन्यास : वायु द्वारा टिब्बों (dunes) पर निर्मित झुके हए संस्तर जो सामान्यतः बड़े और फानाकार समुच्चयों (sets) के रूप में मिलते हैं ।

aeolian dune soil
वायुकृत टिब्बा मृदा : मरूदमिदी पौधों (xerophilous plants) से व्युत्पन्न ह्यूमस के संचयन (accumulation) द्वारा बालू टिब्बों की सतहों पर विकसित मृदा की पतली परत ।

aeolian ripple marks
वायुकृत ऊर्मिका चिह्र : बालुका क्षेत्रों में वायु प्रवाह द्वारा निर्मित असममित (asymmetrical) ऊर्मिका चिह्र ।

aerolite
एरोलाइट, अश्म-उल्का : अधिकांशतः सिलिकेटों से बना हुआ एक प्रकार का उल्कापिंड ।

aerosiderite
लोह-उल्का : एक प्रकार का उल्कापिंड जो मुख्यतः लोह से संघटित होता है ।

aerosiderolite
लोहाश्मी उल्का : एक प्रकार का उल्कापिंड जिसमें धात्विक तथा आश्मिक घटक लगभग समान मात्रा में मिलते हैं ।

aethobalism
एथोबेलिज्म : उल्कापिण्ड (meteorite) के संघट्ट से प्रतिफलित स्थानिक कायांतरण के लिए प्रयुक्त एक शब्द ।

aethobalitic rock
ऐथोबेलिटिक शैल : एथोबेलिज्म प्रक्रिया द्वारा निर्मित कायांतरिक शैल ।

age
काल, युग, आयु : (क) पृथ्वी के इतिहास का एक अनिश्चित अवधि का कल्प जिसमें किसी विशेष प्रकार के जीवों या प्राणियों की प्रधानता रही हो । (ख) वह काल जिसके दौरान कोई विशेष भूवैज्ञानिक घटना घटी हो, जैसे हिमकाल । (ग) प्रायः एक युग के अंतर्गत भूवैज्ञानिक काल का कोई भाग ।


logo