logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

accretionary lava ball
अभिवर्धी लावा गोला : लावा प्रवाहों में विद्यमान कुछ सेन्टोमीटर से लेकर 6-7 मीटर तक व्यास वाले गोलाकार लावा शैलपिण्ड । इनका निर्माण किसी ठोस शैलखण्ड के क्रोड के चारों ओर श्यान लावा के लुढ़कने से होता है ।

accumulation hypothesis
संचयन परिकल्पना : वह परिक्लपना जिसके अनुसार ज्वालामुखी पर्वत, उद्गार मुख के चारों ओर लावा, भस्म, सिंडर और बमों के संचयन से निर्मित होते हैं । इनमें प्रत्येक उद्भेदन के दौरान नये पदार्थ जमा होते जाते हैं और पर्वत की ऊंचाई बढ़ती रहती है ।

accumulation zone
हिमसंचयन प्रदेश : वह क्षेत्र जिसमें किसी हिमधाव (avalanche) को निमिंत करने वाला हिम-पुंज वहाँ मुलतः निक्षेपित था ।

A C F diagram
ए. सी. एफ. आरेख : कायांतरिक शैलों के सरलोकृत संघटनात्मक अभिलक्षण को दर्शाने वाला एक त्रिकोणो आरेख जिसमें तीन घटकों की अणुमात्रा (atomic quantity) का विवरण निम्न प्रकार से होता है : A=बिन्दु Al2 O3+ Fe2 O3-(Na2O+K2O) C बिन्दु=CaO+3Fe2O5 और F बिन्दु=FeO+MgO+MnO ।

acid rocks
अधिसिलिक शैल : वे आग्नेय शैल जिनमें सिलिका बहुल खनिज जैसे क्वार्ट्ज, क्षारीय फैल्सपार तथा मस्कोवाइट अत्यधिक मात्रा में विद्यमान हों । इनमें सिलिका की मात्रा 65 प्रतिशत से अधिक होती है ।

acinose
कणिकायित : कणों से युक्त; बोज सदृश । इस शब्द का प्रयोग खनिजों के गठन के सन्दर्भ में किया जाता है ।

acrobatholithic deposit
अग्रमहास्कंधी निक्षेप : महास्कंधों के शिखरी क्यूपोला के समीप या उसके भीतरी भाग में पाया जाने वाला खनिज निक्षेप । इन महास्कंधों में क्यूपोला के शोर्षस्थ भाग अपरदन द्वार अनावृत हो जाते हैं, परन्तु महास्कंध के अनुत्पादी अंतरंग को ऊपरी खनिजीभूत क्षेत्र से अलग करने वाले पृष्ठ का अनावरण नहीं होता ।

acrobatholithic stage
अग्रमहास्कन्धी प्रावस्था : महास्कन्धों (batholiths) के अपरदन (erosion) की एक प्रावस्था जिसमें गुम्बद के शीर्ष तो दिखाई देते हैं - किन्तु अपरदन इतनी गहराई तक नहीं होता कि इसका अधिकांश आंतरिक भाग दिखाई पड़े । इसकी अन्तिम सीमा अपरदन सतह के नीचे तक रहती है ।

active clay
सक्रिय मृत्तिका : वह मृत्तिका जो अम्ल या कुछ अन्य भौतिक एवं रासायनिक उपचारों के बाद अवशोषण (absorption) करने में समर्थ हो जाती है । इसका उपयोग वस्त्रों के उपचार तेल से रंग हठाने के लिए किया जाता है ।

active layer
सक्रिय परत : स्थायी तुषार-भूमि के ऊपर की वह परत जो गर्मियों में पिघलने लगती है और जाड़ों में फिर जम जाती है ।


logo