logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Adsorption
अधिशोषण मृतिका और ह्यूमस के पृष्‍ठ पर आयनों, अणुओं या यौगिकों (Ca, Mg, Na, K) का आकर्षण।

Adsorption complex
अधिशोषण सम्मिश्र 1. मृदा में कार्बनिक और आकर्बनिक पदार्थों का वह समूह जिसमें आयनों और अणुओं को अधिशोषित करने की क्षमता होती है। 2. मृदा में विद्‍यमान वे विभिन्‍न पदार्थ जो अधिचूषण में सक्षम होते हैं मुख्यतः मृत्तिका और ह्यूमस।

Aeolian material
वातोढ़ पदार्थ वायु द्वारा निक्षेपित पदार्थ।

Aerate
वातीकरण वायु से संसिक्‍त करना।

Aeration (Soil)
वातन (मृदा) वह प्रक्रम जिसके माध्यम से मृदा में वायु तथा अन्य गैसों का पुनः स्थापन होता है।

Aeration porosity
वातन सरंध्रता मृदा के समष्‍टि आयतन का वह भाग जो 40 से 100 प्रतिशत आद्रता होने पर वायु द्‍वारा भरा होता है।

Aerial photographs
वायव फोटोग्राफ सामान्यतः शीर्षकोण से तथा 1:50,000 से 1:5,000 तक के पैमाने पर वायुयान से लिए गए भूपृष्‍ठ के चित्र।

Aerolite
एरोलाइट, अश्म-उल्का अधिकांशतः सिलिकेटों से बना हुआ एक प्रकार का उल्का पिंड।

Aggregate
पुंज प्राकृतिक मृदा निर्माणकारी प्रक्रमों द्वारा निर्मित 10 मिमी व्यास से छोटी मृदा की संरचनात्मक इकाई।

Aggregate
एग्रीगेट बालू, बजरी, कवच, धातुमल या खण्डिताश्म आदि खनिज पदार्थ जिनके साथ सीमेंट या बिटूमिनी पदार्थ मिलाकर मॉरटार या कंकरीट तैयार किया जाता है।


logo