logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Bulk density
स्थूल घनत्व 1050c पर शुष्कित अविक्षुब्ध मृदा का प्रति इकाई आयतन का द्रव्यमान।

Bulk density, soil
आभासी घनत्व, मृदा वायु क्षेत्र युक्‍त 1050 से. पर निश्‍चित भार तक सुखाई गई मृदा की प्रति इकाई स्थूल आयतन की मात्रा।

Buried soil
अंतर्हित मृदा 1. जलोढ़, लोएसी अथवा अन्य निक्षेप द्वारा ढँकी गई मृदा जो प्रायः सोलम की मोटाई से ज्यादा गहराई तक ढक जाती है। 2. सोलम के अन्य पदार्थों (लोएस, जलोदक आदि) से ढकी मृदाएँ।

Cadastral survey
भूसम्पत्ति सर्वेक्षण मानचित्रों पर भू-स्वामित्वों की तालिका एवं पंजीकरण।

Calcareous
चूनेदार, कैल्सियमी उन शैलों के लिए प्रयुक्‍त एक विशेषण जो (CaCo3) कैल्सियम कार्बेनेट से संघटित होते हैं।

Calcareous soil
कैल्सियमी मृदा, चूनेदार मृदा ऐसी मृदा जिसमें इतना कैल्सियम कार्बोनेट (प्रायः मैग्‍निसियम कार्बोनेट सहित) होता है कि शीतल तनु (O.1N) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से उपचारित किए जाने पर स्पस्टतः बुदबुदाना शुरू हो जाता है।

Calcic horizon
कैल्सिक / कैल्सियम मय होराइजन / संस्तर द्वितीयक कार्बोनेट से समृद्ध खनिज मृदा संस्तर जिसकी मोटाई 15 सेंमी. से अधिक होती है और जिसमें कैल्सियम कार्बोनेट के समतुल्य 15 प्रतिशत से अधिक होते हैं तथा जो नीचे वाली 'सी' संस्तर से कम से कम 5 प्रतिशत अधिक होता है।

Calcification
कैल्सीकरण, कैल्सीभवन 1. किसी प्राणी या पौधे के मूल कठोर अंगों का कैल्सियम कार्बोनेट द्वारा प्रतिस्थापन। 2. मृदा परिक्षेदिका (प्रोफाइल) के किसी संस्तर में कैल्सियम कार्बोनेट के संचयन का प्रक्रम।

Caliche
कालीचे पृष्‍ठ के पास एक परत जो मृदा घोल से अवक्षेपित कैल्सियम अथवा मैग्‍निसियम के द्वितीयक कार्बोनेटों द्वारा लगभग सीमेन्टित होती हैं। यह मृदु, पतले मृदा संस्तर के रूप में सोलम के एकदम नीचे कठोर मोटे संस्तर अथवा अपरदन द्वारा खुले पृष्‍ठ परत के रूप में होती है।

Cambic horizon
कैम्पिक होराइजन, कैम्बिक संस्तर ऐसा खनिज मृदा संस्तर जिसका गठन अत्यधिक बारीक बालू युक्‍त दुमटी जैसा होता है। इसमें कुछ अपक्षयी खनिज होते हैं और खनिज पदार्थ का परिवर्तन या हटाया जाना इसकी विशेषता है। इसमें सीमेन्टन या दृढ़ीकरण नहीं होता और अपोहन इतना कम होता है कि मृण्मय या स्पोडिक संस्तर की आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो सकती।


logo