logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Day-length
दिनमान सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच का अंतराल।

Decalcification
विकैल्सीकरण निक्षालन द्वारा मृदा से चूने या कैल्सियम आयनों का हटाया जाना।

Deciduous forest
पतझड़ी वन, पर्णपातीवन वह वन जिसके वृक्षों का पतझड़ वर्ष की विशेष ऋतु में होता है।

Decomposition
अपघटन रासायनिक और/या जैव रासायनिक प्रक्रियाओं द्वारा खनिज पदार्थों का सरल यौगिकों अथवा तत्वों में विघटन।

Deflation
अपवाहन वायु द्वारा पृष्‍ठ मृदा से बारीक सूक्ष्म मृदा कणों का क्षरण।

Defloculate
वि-उर्णित करना मृत्तिका समुच्‍चयनों का व्यष्‍टिगत कणों में पृथक्करण या भंजन।

Degree of freedom
स्वतंत्रता की कोटि आँकड़ों की वे संख्याएँ जो तुलना हेतु स्वतंत्र होती हैं।

Delineation
चित्रण किसी मृदा मानचित्र में निर्दिष्‍ट वह सीमा जो अंतर्वेशनों और / या विविध क्षेत्रों सहित किसी एक या अधिक घटक मृदाओं के क्षेत्र, आकृति तथा स्थिति का निर्धारण करती है।

Delta
डेल्टा, नदीमुख एक जलोद निक्षेप जो उस जगह बनता है जहाँ नाला या नदी शांत जल में प्रवेश करते समय अपना तलछट छोड़ती है।

Denitrification
विनाइट्रीकरण आण्विक नाइट्रोजन अथवा नाइट्रोजन के ऑक्साइड के रूप में मृदा में नाइट्रेट या नाइट्राइट का गैसीय नाइट्रोजन में जैव-रासायनिक परिवर्तन। यह आमतौर पर विनाइट्रीकारक जीवाणुओं द्वारा किया जाता है जिसके परिणामस्वरूप वायुमण्डल में नाइट्रोजन निकल जाती है।


logo