logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Halloysite
हैलोसाइट मृत्तिका खनिजों के केओलिन उपवर्ग का खनिज।

Halomorphic soil
लवणीमृदा वह मृदा जिसमें विलेय लवणों की पर्याप्त मात्रा होती है।

Halophyte
लवणमृदोद्भिद् वह पौधा जो लवण सह्य हो।

Halophytic vegetation
लवणलृदोद्भिद् वनस्पति वह वनस्पति जो लवण सह्य हो।

Hard copy
संपठनीय कॉपी सी. आर. टी. पर प्रदर्शित आलेखी कला या मानचित्र छाया।

Hard pan
हार्ड पेन, कठोर अधःस्तर 1. लवण, कैल्सियम कार्बोनेट, मृत्तिका आदि पदार्थों के संचयन द्वारा मृदा परिच्छेदिका में एक कठोर एवं अपारगम्य परत। 2. मृदा के नीचे एक अपेक्षतया कठोर या अप्रवेश्य परत जिसमें वनस्पतियों की जड़े प्रवेश नहीं कर पातीं। यह सीमेंट करने वाले पदार्थों के संचयन से बनती है और यह भी संभव है कि यह एक ही गहराई पर सतत जुताई होने के कारण बनती हो।

Hardware
हार्डवेयर भौगोलिक सूचना प्रणाली के भौतिक घटक यथा- कंप्यूटर, आलेखित्र, सी. आर. टी. आदि।

Harrowing
हैरो चलाना हैरा द्वारा मिट्टी को भुरभुरी कर बीजाई योग्य बनाना तथा खरपतवार को नियंत्रित करना।

Harvest index (H.I.)
उपज सूचक कुल शुष्क जैविक उपज में आर्थिक महत्व के पादप भागों का प्रतिशत।

Heat capacity
ऊष्माधारिता किसी प्रणाली द्वारा अवशोषित ऊष्मा और तदनुरूपी ताप वृद्धि का अनुपात।


logo