logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Salic horizon
सैलिक होराइजन, सैलिक संस्तर जिप्सम की अपेक्षा ठंढे पानी में अधिक घुलनशील द्वितीय लवणों से समृद्ध खनिज मृदा संस्तर जिसकी मोटाई 15 सेंमी. या अधिक होती है।

Saline alkali soil
लवण क्षारीय मृदा वह मृदा जिसमें विलेय लवण तथा विनिमेय सोडियम इतनी पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं कि वे अधिकतर फसलों की बढ़वार में बाधक होते हैं। संतृप्ति निष्कर्षण की वैद्युत चालकता और सोडियम विनिमेयता क्रमशः 25 सें. पर 4ds/m तथा 15 प्रतिशत से अधिक होती है। संतृप्त मृदा लेप में पी एच. (pH) आमतौर पर 8.5 या इससे कम होता है।

Saline sodic soil
लवण सोडीय मृदा मृदा मृदा जिसमें विनिमेय सोडियम (ESP > 15) इतनी अधिक मात्रा में होता है कि उससे अधिकांश फसलों की बढ़वार में बाधा पड़ सकती है। इसमें लवणों की पर्याप्त मात्रा (EC >4 ds/m) होती है।

Saline soil
लवण मृदा (लौनी मिट्टी) 1. वह मृदा जिसमें उदासीन विलेय लवणों की मात्रा इतनी अधिक होती है कि इससे मृदा और फसल उत्पादकता कम हो जाती है। उसका pH मान 25 सें. पर 8.5 ECE 4 ds/m और ई एस पी 15 प्रतिशत से कम होता है। 2. मृदा जिसमें विलेय लवण की मात्रा अत्यधिक (ECE >4ds/m) होती है जो पादपों की बढ़वार पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है और उत्पादकता को कम करती है।

Salinisation
लवणीभवन मिट्टी में लवणों के संचित होने का प्रक्रय।

Salt
लवण किसी अम्ल के साथ क्षारक की अभिक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न यौगिक।

Saltation
वल्गन जल या वायु में मृदा कणों का संचलन जहाँ सरिता-पाट भू-पृष्ठ या वायु के साथ-साथ कण उछलते-कूदते तथा टक्कर मारते हैं।

Salt replaceable acidity
लवण प्रतिस्थापनीय अम्लता पोटैशियम क्लोराइड तथा सोडियम क्लोराइड जैसे उभय प्रतिरोध रहित विलयन द्वारा मृदा से अम्ल का प्रतिस्थापन।

Sand
1. बालू, रेत, सिकता, 2. रेणु 1. 0.05 और 2.00 मिमी. व्यास के बीच के मृदा कणों का मृदा गठन वर्ग। 2. अपरदी (detrital) अवसाद का असंपिंडित संचय जो सामन्यतः र्क्वाट्ज के कणों से निर्मित होता है। 3. अवसादी शैलिकी (sedmientary petrology) में 1/16 मिमी. से लेकर 2 मिमी. तक व्यास के साइज वाले अपरदी पदार्थ। 4.शैल या खनिज के लघु खंड जिनका व्यास 0.05 से 2.0 मिमी. तक होता है।

Sand stone
बालुकाश्म, बलुआ पत्थर रेणु साइज के कणों के परस्पर संयोजन से निर्मित एक अपरदी अवसादी शैल जो मुख्यतः क्वार्ट्ज खनिज से संघटित होता है।


logo