logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Rabi (winter) crop
रबी (शीतकालीन) फसल सिंचित या संरक्षित मृदा नमी में शरद ऋतु (अक्तूबर-नवंबर से मार्च-अप्रैल तक) के दौरान उगाई जाने वाली फसलें; यथा- गेहूँ, जौ, जई, चना, कुसुम आदि।

Radiation
विकिरण आकाश के माध्यम से विद्युत चुम्बकीय विकिरण अथवा कृत्रिम माध्यम से विकिरण का प्रसार जिसमें ऐल्फा कण, बीटाकण, गामाकण, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन जैसे कणिकामय विकिरण सम्मिलित हैं।

Rainfed area
वर्षा आधारित क्षेत्र वर्षा आधारित कृषि क्षेत्र।

Rainfed farming
वर्षा आधारित कृषि आर्द्र तथा अल्पार्द्र जलवायु में फसल मौसम के दौरान मात्र वर्षा जल (सामान्यतः> 800 मिमी) से ही फललें पैदा करना। इन फसलों के जीवन-चक्र के दौरान सामान्यतः नमी का अभाव नहीं होता।

Rainy day
वृष्टिमय दिवस 24 घंटे के दौरान 2.5 मिमी. या इससे अधिक रिकार्ड की गई वर्षा।

Raster
रास्टर एक नियमित कोष्ठिकाओं का ग्रिड जो क्षेत्र विशेष को प्रदर्शित करता है।

Raster map
रास्टर मानचित्र वह मानाचित्र जिसको कोष्ठिकाओं से नियमित आव्यूह के रूप में कोडित किया जाता है।

Raster-to-vector
रास्टर से वेक्टर तक कोष्ठिकाओं से निर्मित किसी चित्र से ऐसे चित्र में बदलने का प्रक्रम जिसका निरूपण रेखाओं और पालिगॉनों द्वारा किया जाता है।

Red mud
लोहित पंक एक सूक्ष्ममृत्तिका-निक्षेप जिसका लाल भूरा रंग लौह ऑक्साइड के कारण होता है। इसमें 25 प्रतिशत तक CaCo3 भी हो सकता है।

Red soil
लाल मृदा इसमें सेस्क्वीऑक्साइड अधिक मात्रा में होते हैं। यह प्रायः मोटे गठन वाली रंध्रीय, अम्लों से उदासीन और मुक्त कार्बोनेट विहीन होती है। इसमें N, P और Ca की कमी होती है। सामान्यतः यह पोटाश में समृद्ध होती है।


logo