logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Igneous rock
आग्नेय शैल पिघले हुए मैग्मा के ठंडा होने और जमने के कारण निर्मित शैल। उदाहरण ग्रेनाइट, बेसाल्ट।

Illite
इलाइट संरचनात्मक रूप से मिश्रित अभ्रक घटक।

Illuvial
समपोढ़ अवक्षालन की प्रक्रिया से मृदा संस्तर पर पदार्थों का जमाव।

Illuvial horizon
समपोढ स्तर वह मृदा-स्तर जिसमें पदार्थ मृदा के ऊपरी भाग से विलयन या निलंबन के रूप में निक्षेपित हूए हों।

Illuviation
समपोहन जल के अंतःस्राव के द्वारा मृदा सामग्री का ऊपरी संस्तर से निचले संस्तर में विलयन या निलंबन रूप में संचित होने की प्रक्रिया।

Immature soil
अपरिपक्व मृदा 1. अल्प विकसित या अस्पष्ट संस्तर वाली मृदाएँ। 2. वह मृदा जिसमें अपरदन उसके अधोमुखी विकास की दर से अधिक होता है।

Immobilization
निश्चलन सूक्ष्मजीवियों अथवा पादप ऊतकों में किसी तत्व का अजैव (अकार्बनिक) से जैव (कार्बनिक) संयोजन में परिवर्तन। यह पादपों को पहले प्रत्यक्ष रूप से उपलब्ध तत्वों को अनुपलब्ध (प्रायः तत्काल अविलेय) बना देता है।

Imogolite
इमोगोलाइट अल्प क्रिस्टलीय ऐल्युमिनोसिलीकेट खनिज (SiO2 AI2O3)2 5H2O

Impeded drainage
अवरूद्ध जल निकास मृदा में जल प्रवेश या अपवाह की बाधित स्थिति

Imperfectly drained soil
अपूर्ण जल निकासवाली मृदाएँ वह मृदा जिसमें अल्पकालिक जलाक्रांति के कारण लोहे का कुछ मात्रा में चयन हो गया हो।


logo