logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Value
मान तीन वर्ण चरों में से एक जो रंग का सापेक्ष हल्कापन या तीव्रता प्रदर्शित करता है।

Variance
प्रसरण विचरों का उनके माध्यम से औसत वर्ग विचलन।

Vegetative cover
वनस्पति आवरण मृदा पर पादप आवरण।

Vermiculate
वर्मिक्यूलेट अभ्रक संरचित 2:1 प्रकार का अत्यधिक आवेशित परतदार द्वि या त्रिअष्टफलकीय सिलीकेट। इसका विशेष लक्षण लघु विनिमय धनायनों की अपेक्षा पोटाशियम तथा सीजियम का अधिक अधिचूषण करना है।

Vertisols
वर्टिसॉल वे मृण्मय मृदाएँ (मृत्तिकामय मृदाएँ) जिनमें संकुचन-उत्फुल्लन की संभाव्यता अत्यधिक होती है और शुष्क होने पर उनमें दरारें पड़ जाती हैं।

Virgin soil
अक्षत मृदा मृदा जिसके प्राकृतिक वातावरण को न तो छेड़ा गया हो और न ही जोता या बोया गया हो।


logo